गया: अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में सोमवार को मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिलने पर तीमारदारों ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. अस्पताल के फार्मासिस्ट अरूण कुमार ने बताया कि दोपहर 1 बजे अनुमंडल अस्पताल में 8 से 10 की संख्या में लोग एक मरीज को लेकर आए और अस्पताल के बरामदे पर सुला दिया. फिर ऑक्सीजन की मांग करने लगे. जिसपर स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही. उसके बाद ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. लेकिन इसी बीच मरीज की हालत बिगड़ने लगी.
तीमारदारों ने मरीज को अन्य अस्पताल में ले जाने की बात कहते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की. जिसे स्वास्थ्य कर्मियों ने खारिज कर दिया. जिसके बाद तीमारदार स्वास्थकर्मियों ने अभद्र व्यवहार करने लगे और तोड़ फोड़ शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: ग्राउंड जीरो की हालात का जायजा लेने पटना की सड़कों पर उतरे CM नीतीश
क्या कहते हैं स्वास्थ्यकर्मी
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात जीएनएम किरण कुमारी ने बताया कि मरीज के स्वजन आए और सीधा सिलेंडर मांग करने लगे. जब स्वास्थ्य कर्मियों ने उनकी उक्त बातें नहीं मानी तो तोड़फोड़ करने लगे. वहीं, अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती डोभी थाना के अंगरा गांव के मरीज के स्वजन तबस्सुम खातून ने बताया कि चार से छह की संख्या में आए. लोगों ने आइसोलेशन वार्ड में प्रवेश कर हमारे मरीज को लगा हुआ ऑक्सीजन सिलेंडर का पाइप खोलने लगे. लेकिन विरोध करने पर वे लोग निकल गए और गुस्से में आकर अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे.
बता दें कि बीते 21 अप्रैल को अस्पताल के कोविड सेंटर में कोविड मरीज को बाहर से खाना देने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों और स्वजनों के बीच धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था. अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने इसके खिलाफ शेरघाटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.