गया: पर्वत पुरुष दशरथ मांझी का परिवार आज संकट में है. मांझी के वंशज इन दिनों दोहरी मार से परेशान हैं. कोरोना वायरस की वजह से खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ परिवार में एक नन्हीं सी बच्ची दुर्घटना का शिकार हो गई है. उसके पूरे शरीर पर प्लास्टर चढ़ा है. अभिनेता सोनू सूद ने इस परिवार की मदद का ऐलान किया. जिसके बाद परिवार ने कहा एक बार अभिनेता हमारे घर आएं.
सोनू सूद ने बढ़ाया मदद का हाथ
जब मीडिया में दशरथ मांझी के परिवार पर संकट की खबर छपी, तब सोनू सूद ने अपने सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया और हर संभव मदद करने का ऐलान किया. इस खबर को सुनकर दशरथ मांझी के गांव गहलौर सहित आसपास के इलाके में लोग काफी खुश हैं.
अभिनेता का शुक्रगुजार हूं- भगीरथ मांझी
दशरत मांझी के परिजनों ने कहा कि सोनू सूद ऐसे संकट की घड़ी में भगवान के रूप में अवतरित हुए हैं. उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी. दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी ने कहा की पोती के इलाज के लिए पैसे नहीं थे, तो मैंने 30 हजार रुपया कर्ज लेकर इलाज किया. इसकी सूचना स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी मिली तो उन्होंने मदद की. भगीरथ मांझी ने कहा कि मैं अभिनेता का शुक्रगुजार हूं की मेरे परिवार की मदद के लिए वे तैयार हैं, ये बेहद खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि मैं सोनू सूद से आग्रह करता हूं कि वे एक बार मेरे घर आएं और देखें कि किस स्थिति में हम रह रहे है.
अभिनेता सोनू सूद का धन्यवाद- अंशु कुमारी
वहीं दशरथ मांझी की नातिन अंशु कुमारी ने कहा कि हमारे परिवार के सामने इस समय बहुत ही विकट स्थिति है. ऐसी स्थिति में जो लोग हमारी मदद कर रहे हैं, हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि कल कुछ लोग आए थे जिन्होंने 2 बोरा गेहूं और 2 बोरा चावल दिया है. अभिनेता सोनू सूद ने भी हमारी मदद करने की बात कही है हम उनका धन्यवाद करते हैं.
ट्विटर पर दिया था जवाब
बता दें कि ट्वीटर पर एक यूजर के ट्वीट पर अभिनेता सोनू ने फीडबैक देते हुए लिखा था कि आज से परिवार की तंगी खत्म, आज हो जाएगा भाई. दरअसल, अंकित राजगढ़िया नाम के यूजर ने अखबर में छपी खबर का हवाला देते हुए दशरथ मांझी के परिवार की आर्थिक तंगी का जिक्र किया. इसके जवाब में सोनू सूद ने शनिवार को लिखा- आज से तंगी खत्म. आज ही हो जाएगा भाई.