ETV Bharat / city

अब महारानी अहिल्याबाई होल्कर चौक के नाम से जाना जाएगा गया का चांद चौरा - महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच

गया के चांद चौरा चौक (Chand Chaura of Gaya) का नया नामकरण महारानी अहिल्याबाई होल्कर चौक किया गया. नगर निगम के मेयर गणेश पासवान व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने साइन बोर्ड लगाकर नए नाम की शुरूआत की. नए नामकरण को लेकर मंच के लोगों के साथ-साथ श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति ने भी काफी प्रशंसा की. महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने विष्णुपद मंदिर की भव्यता को बढ़ाया है. पढ़ें पूरी खबर.

गया
गया
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 4:45 PM IST

गया: गया शहर के चांद चौरा मोहल्ले को महारानी अहिल्याबाई होल्कर चौक (Maharani Ahilyabai Holkar Chowk) से जाना जाएगा. महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297वीं जयंती (297th birth anniversary of Maharani Ahilyabai Holkar) के अवसर पर इस नामकरण को शुरू कर दिया गया है. गौरतलब हो कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के जीर्णोद्धार का काम कराया था. इंदौर की महारानी राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर सर्वप्रथम महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच के बैनर तले विष्णुपद मंदिर स्थित संवास सदन समिति में राजमाता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की गई. इसके बाद बैंड बाजा व गाजे-बाजे के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकली गयी.

ये भी पढ़ें: ISKCON Temple Patna: पहले ही दिन श्रद्धालुओं के स्वर्ण आभूषण चोरी, कई महिलाएं बनीं निशाना

297वीं जयंती पर मिली सौगात से खुशी: माना जाता है कि देश के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने का काम महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने किया था. जिसमें गया का विष्णुपद धाम भी शामिल है. अरसे से चांद चौरा का नाम बदलकर महारानी अहिल्याबाई होल्कर चौक करने की मांग की जा रही थी. निगम बोर्ड के पास इस प्रस्ताव को भेजा गया था. इसे मंजूर कर लिया गया. महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वी जयंती पर मिली सौगात से विष्णु धाम के निवासियों में काफी खुशी है.

देखें वीडियो

निकाली गई रथ यात्रा जुलूस: इस अवसर पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की रथ यात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. रथ और बैंड बाजे के साथ यह यात्रा विष्णुपद मंदिर से शुरू होकर कई मार्गों से गुजरी. महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.

निगम को भेजा गया था प्रस्ताव: गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने बताया कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वीं जयंती पर चांद चौरा का नाम बदल दिया गया है. वहीं, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि विष्णुपद मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाली महारानी अहिल्याबाई होल्कर चौक के नाम से अब चांद चौरा को जाना जाएगा. इसका प्रस्ताव निगम बोर्ड में आया था, जिसे मंजूर कर लिया गया था.

मगध प्रमंडल आयुक्त भी थे मौजूद: अनन्य शिव भक्त त्याग धर्म और परमार्थ की प्रतिमूर्ति विख्यात मालवा साम्राज्य इंदौर की महारानी राजमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती समारोह मंगलागौरी रोड स्थित सिजुआर भवन में धूमधाम से मनाई गई. महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच द्वारा आयोजित जयंती समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरवडे़, विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश पासवान, उपमहापौर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन, समाजसेवी महिला उषा डालमिया, अध्यक्ष शिव बचन सिंह, सचिव काशीनाथ प्रसाद सिंह, डॉ. सच्चिदानंद प्रेमी, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से अहिल्याबाई के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत से उत्तरादिमठ के विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन कर कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में दुनिया के सबसे बड़े रामायण मंदिर का निर्माण कार्य शुरू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: गया शहर के चांद चौरा मोहल्ले को महारानी अहिल्याबाई होल्कर चौक (Maharani Ahilyabai Holkar Chowk) से जाना जाएगा. महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297वीं जयंती (297th birth anniversary of Maharani Ahilyabai Holkar) के अवसर पर इस नामकरण को शुरू कर दिया गया है. गौरतलब हो कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के जीर्णोद्धार का काम कराया था. इंदौर की महारानी राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर सर्वप्रथम महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच के बैनर तले विष्णुपद मंदिर स्थित संवास सदन समिति में राजमाता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की गई. इसके बाद बैंड बाजा व गाजे-बाजे के साथ एक भव्य शोभा यात्रा निकली गयी.

ये भी पढ़ें: ISKCON Temple Patna: पहले ही दिन श्रद्धालुओं के स्वर्ण आभूषण चोरी, कई महिलाएं बनीं निशाना

297वीं जयंती पर मिली सौगात से खुशी: माना जाता है कि देश के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने का काम महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने किया था. जिसमें गया का विष्णुपद धाम भी शामिल है. अरसे से चांद चौरा का नाम बदलकर महारानी अहिल्याबाई होल्कर चौक करने की मांग की जा रही थी. निगम बोर्ड के पास इस प्रस्ताव को भेजा गया था. इसे मंजूर कर लिया गया. महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वी जयंती पर मिली सौगात से विष्णु धाम के निवासियों में काफी खुशी है.

देखें वीडियो

निकाली गई रथ यात्रा जुलूस: इस अवसर पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की रथ यात्रा निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. रथ और बैंड बाजे के साथ यह यात्रा विष्णुपद मंदिर से शुरू होकर कई मार्गों से गुजरी. महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.

निगम को भेजा गया था प्रस्ताव: गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने बताया कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वीं जयंती पर चांद चौरा का नाम बदल दिया गया है. वहीं, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि विष्णुपद मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाली महारानी अहिल्याबाई होल्कर चौक के नाम से अब चांद चौरा को जाना जाएगा. इसका प्रस्ताव निगम बोर्ड में आया था, जिसे मंजूर कर लिया गया था.

मगध प्रमंडल आयुक्त भी थे मौजूद: अनन्य शिव भक्त त्याग धर्म और परमार्थ की प्रतिमूर्ति विख्यात मालवा साम्राज्य इंदौर की महारानी राजमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जयंती समारोह मंगलागौरी रोड स्थित सिजुआर भवन में धूमधाम से मनाई गई. महारानी अहिल्याबाई होल्कर विचार मंच द्वारा आयोजित जयंती समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरवडे़, विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश पासवान, उपमहापौर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन, समाजसेवी महिला उषा डालमिया, अध्यक्ष शिव बचन सिंह, सचिव काशीनाथ प्रसाद सिंह, डॉ. सच्चिदानंद प्रेमी, डॉ. वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से अहिल्याबाई के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. इसके उपरांत से उत्तरादिमठ के विद्यार्थियों ने स्वस्तिवाचन कर कार्यक्रम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में दुनिया के सबसे बड़े रामायण मंदिर का निर्माण कार्य शुरू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.