ETV Bharat / city

बोधगयाः श्रीलंका धमाकों में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च - bihar

यह मार्च विश्व प्रसिद्ध बोधगया के श्रीलंका बौद्ध मठ के प्रांगण से महाबोधि मंदिर तक निकाला गया. जिसमें बौद्ध भिक्षु शामिल हुए.

मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 3:41 AM IST

गयाः ईस्टर के मौके पर रविवार के दिन श्रीलंका में हुए 8 सिलसेवार धमाकों में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए धर्मनगरी बोधगया में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें बोधगया के बौद्ध भिक्षुओं ने दो मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी.

यह मार्च विश्व प्रसिद्ध बोधगया के श्रीलंका बौद्ध मठ के प्रांगण से महाबोधि मंदिर तक निकाला गया. बीटीएमसी सचिव एन दोरजे और श्रीलंका मठ के पुजारी सिवली भन्ते ने बताया की श्रीलंका में हुआ सीरियल बम ब्लास्ट बेहद दुखद है. आज विश्व शांति की बेहद जरूरत है. इसमें मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिले. साथ ही इस ब्लास्ट में घायल सभी लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.

बोधगया में निकाला गया कैंडल मार्च

8 विस्फोटों से दहल उठा श्रीलंका
रविवार को श्रीलंका एक के बाद एक 8 सिलसेवार धमाकों से दहल उठा. श्रीलंका में गिरजाघरों, होटलों और एक गेस्टहाउस में करीब एक साथ हुए 8 विस्फोटों में 207 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. श्रीलंका के इतिहास में यह सबसे भयानक हमलों में से एक है.

गयाः ईस्टर के मौके पर रविवार के दिन श्रीलंका में हुए 8 सिलसेवार धमाकों में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए धर्मनगरी बोधगया में कैंडल मार्च निकाला गया. जिसमें बोधगया के बौद्ध भिक्षुओं ने दो मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी.

यह मार्च विश्व प्रसिद्ध बोधगया के श्रीलंका बौद्ध मठ के प्रांगण से महाबोधि मंदिर तक निकाला गया. बीटीएमसी सचिव एन दोरजे और श्रीलंका मठ के पुजारी सिवली भन्ते ने बताया की श्रीलंका में हुआ सीरियल बम ब्लास्ट बेहद दुखद है. आज विश्व शांति की बेहद जरूरत है. इसमें मारे गए लोगों की आत्मा को शांति मिले. साथ ही इस ब्लास्ट में घायल सभी लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.

बोधगया में निकाला गया कैंडल मार्च

8 विस्फोटों से दहल उठा श्रीलंका
रविवार को श्रीलंका एक के बाद एक 8 सिलसेवार धमाकों से दहल उठा. श्रीलंका में गिरजाघरों, होटलों और एक गेस्टहाउस में करीब एक साथ हुए 8 विस्फोटों में 207 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए. श्रीलंका के इतिहास में यह सबसे भयानक हमलों में से एक है.

Intro:Body:श्रीलंका में मारे गये लोगों को आत्मा के शांति के लिए निकला गया कैंडल मार्च
विश्व प्रसिद्ध बोधगया के श्री लंका बौद्ध मठ के प्रांगण से महाबोधि मंदिर के पीपल वृक्ष के छाव तक निकाला गया शांति कैंडल मार्च जिसमे बोधगया के बौद्ध मठ के बौद्ध भिक्षु सामिल हो कर पूजा अर्चना की ओर आत्मा की शांति की दुवा की
बीटीएमसी सचिव एन दोरजे व श्री लंका मठ के पुजारी सिवली भन्ते ने बताया की श्री लंका में सीरियल बम ब्लास्ट में मारे गए लोगो को आत्मा के शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च दो मीनट मौन धारण कर पूजा अर्चना की जिसमें मारे गए लोगो को आत्मा की शांति की दुवा की व घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थय होConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.