ETV Bharat / city

VIDEO : देखिए किस तरह 'सुशासन' का पुल हुआ ध्वस्त, 6 साल में खड़े हुए सिर्फ 16 पिलर - दो दिनों की बारिश में ध्वस्त हुआ पुल

बिहार के गया जिले में दो दिनों की बारिश में 13 करोड़ की लागत से बन रहा पुल देखते ही देखते पानी में बह गया. पुल गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में निरंजना नदी पर बन रहा पुल ध्वस्त
गया में निरंजना नदी पर बन रहा पुल ध्वस्त
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:37 AM IST

गया : बिहार के गया (Gaya) जिले में निरंजना नदी पर निर्माणाधीन पुल ध्वस्त (Bridge Collapsed) हो गया है. नदी के जलस्तर के बढ़ने से देखते-देखते ही पुल अचानक नदी में बह (Bridge On Niranjana River ) गया. इस पुल का निर्माण 6 वर्षों से चल रहा था लेकिन आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. पुल का शिलान्यास 2015 में किया गया था. लेकिन 6 साल में अबतक नदी में सिर्फ 16 पिलर ही खड़े हुए हैं. पुल के गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : शेरघाटी के समीप नदी के तेज बहाव में ध्वस्त हुई सगाही-डोभी मार्ग की पुलिया

बता दें कि पिछले दो दिनों से जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बारिश से सभी बरसाती नदियों में पानी आ गया है. निरंजना नदी में भी पानी काफी बढ़ गया और उसका बहाव तेज हो गया. तेज बहाव में पुल का स्ट्रक्चर भरभरा कर गिर गया. पुल को गिरते हुए स्थानीय लोगों ने देखा तो कुछ युवक ने इसका वीडियो बना लिया. इस दौरान वहां खेल रहे बच्चे पुल के स्ट्रक्चर को गिरता देख मस्ती करते नजर आए.

देखें वीडियो

डोभी प्रखंड के कोठवारा के पास की ये घटना है. दरअसल इस पुल का शिलान्यास 2015 में शेरघाटी के तत्कालीन विधायक विनोद यादव ने किया गया था. 13 करोड़ की राशि से इसे नाबार्ड योजना के तहत बनवाया जा रहा है. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी तिरुपति बाला जी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है.

तिरुपति बाला जी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि पुल का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है. पुल बनाने के दौरान नदी में तेज बहाव आने के कारण पुल का स्ट्रकचर गिरा है. पुल का नुकसान नहीं हुआ, जो निर्माण हुआ था उसमें कोई दिक्कत नहीं है. जब पानी कम था तब नीचे से बालू का कटाव नहीं हो रहा था.

ये भी पढ़ें : पूर्णिया में 23 साल पुराना आरसीसी पुल हुआ ध्वस्त, मुख्यालयों से टूटा 7 पंचायतों का संपर्क

तिरुपति बाला जी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि तेज पानी से बहाव तेज हुआ तो बालू का कटाव तेजी होने लगा, जिससे स्ट्रेकचर के सपोर्ट में लगाये गए बल्ले गिर गए तो स्ट्रेक्चर भी गिर गया. पुल गिरने या निर्माण हुए पिलर गिरने की बात झूठ है.

गया : बिहार के गया (Gaya) जिले में निरंजना नदी पर निर्माणाधीन पुल ध्वस्त (Bridge Collapsed) हो गया है. नदी के जलस्तर के बढ़ने से देखते-देखते ही पुल अचानक नदी में बह (Bridge On Niranjana River ) गया. इस पुल का निर्माण 6 वर्षों से चल रहा था लेकिन आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है. पुल का शिलान्यास 2015 में किया गया था. लेकिन 6 साल में अबतक नदी में सिर्फ 16 पिलर ही खड़े हुए हैं. पुल के गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : शेरघाटी के समीप नदी के तेज बहाव में ध्वस्त हुई सगाही-डोभी मार्ग की पुलिया

बता दें कि पिछले दो दिनों से जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बारिश से सभी बरसाती नदियों में पानी आ गया है. निरंजना नदी में भी पानी काफी बढ़ गया और उसका बहाव तेज हो गया. तेज बहाव में पुल का स्ट्रक्चर भरभरा कर गिर गया. पुल को गिरते हुए स्थानीय लोगों ने देखा तो कुछ युवक ने इसका वीडियो बना लिया. इस दौरान वहां खेल रहे बच्चे पुल के स्ट्रक्चर को गिरता देख मस्ती करते नजर आए.

देखें वीडियो

डोभी प्रखंड के कोठवारा के पास की ये घटना है. दरअसल इस पुल का शिलान्यास 2015 में शेरघाटी के तत्कालीन विधायक विनोद यादव ने किया गया था. 13 करोड़ की राशि से इसे नाबार्ड योजना के तहत बनवाया जा रहा है. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी तिरुपति बाला जी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है.

तिरुपति बाला जी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि पुल का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है. पुल बनाने के दौरान नदी में तेज बहाव आने के कारण पुल का स्ट्रकचर गिरा है. पुल का नुकसान नहीं हुआ, जो निर्माण हुआ था उसमें कोई दिक्कत नहीं है. जब पानी कम था तब नीचे से बालू का कटाव नहीं हो रहा था.

ये भी पढ़ें : पूर्णिया में 23 साल पुराना आरसीसी पुल हुआ ध्वस्त, मुख्यालयों से टूटा 7 पंचायतों का संपर्क

तिरुपति बाला जी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि तेज पानी से बहाव तेज हुआ तो बालू का कटाव तेजी होने लगा, जिससे स्ट्रेकचर के सपोर्ट में लगाये गए बल्ले गिर गए तो स्ट्रेक्चर भी गिर गया. पुल गिरने या निर्माण हुए पिलर गिरने की बात झूठ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.