ETV Bharat / city

गया में ऑटो 25 फीट गहरे नहर में जा गिरा, चालक की चलाकी से यात्रियों की बची जान

गया में असंतुलित ऑटो 25 फीट गहरे नहर में गिर (Road Accident In Gaya) गया. लेकिन चालक ने ऐसा काम किया यात्रियों की जान बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया. घटना स्थल के पास नहर के किनारे पहले से खराब एक गाड़ी खड़ी है. जिससे वहां से आने-जाने वाहनों के चालक को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में ऑटो 25 फीट गहरे नहर में जा गिरा
गया में ऑटो 25 फीट गहरे नहर में जा गिरा
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 10:57 PM IST

गया: बिहार के गया में एक ऑटो नहर में गिर (Auto Fell Into Canal In Gaya) गया. ऑटो 25 फीट गहरे नहर में जा गिरा. वाहन का संतुलन खो जाने से ऐसा हुआ. हालांकि चालक ने इससे पहले सभी यात्रियों को वाहन से रास्ता खराब देख उतार दिया था जिससे आधा दर्जन से अधिक यात्रियों की जान बच गई. हादसे में चालक घायल हुआ है. जिससे जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत तेतरिया स्थित लोहिया नगर नहर के समीप बहुत बड़ा हादसा टल गया. मोहनपुर और बाराचट्टी प्रखंड को जोड़ने वाली बुमुआर रोड से पंचायत के सिमरवार गांव से आ रही ऑटो अचानक असंतुलित हो गई.

ये भी पढ़ें- जमुई: ऑटो और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल

गया में एक ऑटो नहर में गिर गया : इससे ऑटो 25 फीट गहरे नहर में जा गिरा. चालक वाहन लेकर सीधे नहर में जा गिरा था. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग काफी संख्या में जुटे और तुरंत घायल ऑटो चालक को इलाज के लिए भेजा. गनीमत ये रही कि रास्ता खराब देख यात्रियों को पहले ही ऑटो ड्राइवर ने उतार दिया था.
अन्यथा बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. चालक गुप्ता सिंह सिमरवार के ही निवासी बताए जा रहे हैं.


'वोडाफोन कंपनी के टावर का सामान लोड कंटेनर गाड़ी पुलिया में फंस गई और सड़क जाम हो गया. इसी क्रम में सिमरवार से बाराचट्टी जा रही ऑटो से सवारी उता दिया. इसके बाद ज्यों हीं गाड़ी आगे बढ़ाई, वाहन असंतुलित हो गया और पीछे ढलकर नहर में जाकर गिर गई. गनीमत ये रही कि सभी सवारी को पहले ही उतार दिया था, अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो जाता.' - इंद्रदेव प्रसाद, ऑटो चालक

गया: बिहार के गया में एक ऑटो नहर में गिर (Auto Fell Into Canal In Gaya) गया. ऑटो 25 फीट गहरे नहर में जा गिरा. वाहन का संतुलन खो जाने से ऐसा हुआ. हालांकि चालक ने इससे पहले सभी यात्रियों को वाहन से रास्ता खराब देख उतार दिया था जिससे आधा दर्जन से अधिक यात्रियों की जान बच गई. हादसे में चालक घायल हुआ है. जिससे जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत तेतरिया स्थित लोहिया नगर नहर के समीप बहुत बड़ा हादसा टल गया. मोहनपुर और बाराचट्टी प्रखंड को जोड़ने वाली बुमुआर रोड से पंचायत के सिमरवार गांव से आ रही ऑटो अचानक असंतुलित हो गई.

ये भी पढ़ें- जमुई: ऑटो और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग घायल

गया में एक ऑटो नहर में गिर गया : इससे ऑटो 25 फीट गहरे नहर में जा गिरा. चालक वाहन लेकर सीधे नहर में जा गिरा था. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग काफी संख्या में जुटे और तुरंत घायल ऑटो चालक को इलाज के लिए भेजा. गनीमत ये रही कि रास्ता खराब देख यात्रियों को पहले ही ऑटो ड्राइवर ने उतार दिया था.
अन्यथा बहुत बड़ी घटना घट सकती थी. चालक गुप्ता सिंह सिमरवार के ही निवासी बताए जा रहे हैं.


'वोडाफोन कंपनी के टावर का सामान लोड कंटेनर गाड़ी पुलिया में फंस गई और सड़क जाम हो गया. इसी क्रम में सिमरवार से बाराचट्टी जा रही ऑटो से सवारी उता दिया. इसके बाद ज्यों हीं गाड़ी आगे बढ़ाई, वाहन असंतुलित हो गया और पीछे ढलकर नहर में जाकर गिर गई. गनीमत ये रही कि सभी सवारी को पहले ही उतार दिया था, अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो जाता.' - इंद्रदेव प्रसाद, ऑटो चालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.