गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अगले आदेश तक के लिए आरटीपीसीआर बंद कर दिया गया है. अस्पताल के सभी लैब स्टाफ के कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण जांच बंद कर दिया गया है. जांच बंद होने के कारण गुस्साए लोगों ने पूछताछ केंद्र का शीशा तोड़ दिया है.
इसे भी पढ़े: बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, बस कुछ घंटे में बड़ा फैसला संभव!
लैब टेक्नीशियन सहित 11 लोग संक्रमित
जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव सबको अपने जद में ले रहा है. यही वजह है कि जांच केंद्रों पर लोगों की काफी भीड़ हो रही है. इसी बीच अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लैब टेक्नीशियन सहित 11 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके चलते आरटीपीसीआर बंद है. आरटीपीसीआर कब खुलेगा या इसकी वैक्लपिक व्यवस्था को लेकर कोई नोटिस या जानकारी नहीं दी गई है.
दरअसल, शनिवार को भारी संख्या में लोग आरटीपीसीआर से जांच करवाने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें पता चला कि आरटीपीसीआर नहीं हो रहा है. इतना सुनते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और लोगों ने पूछताछ केंद्र का शीशा तोड़ दिया है. आरटीपीसीआर नहीं होने के चलते लोग मायूस होकर लौट रहे हैं. गया जिले में अब कहीं भी आरटीपीसीआर जांच नहीं हो रहा है.
इसे भी पढ़े: सावधान ! इन मामूली लक्षणों के साथ आप हो सकते हैं कोरोना संक्रमण के शिकार
जिले में कुल 4326 एक्टिव केस हैं
शनिवार को 4802 लोगों के कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिया गया. इसमें 709 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आए लोगों को होम आइसोलेशन में रहने का सुझाव दिया गया है. जिले में कोरोना के कुल 4326 एक्टिव मामले हैं.