ETV Bharat / city

गया: जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचे 2 हिरण, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा - इमामगंज बीडीओ जयकिशन कुमार

इमामगंज बीडीओ जयकिशन कुमार ने बताया कि हिरण को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है. हो सकता है कि अभी कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के सन्नाटे में हिरण भटक कर नदी के रास्ते गांव में पहुंच गए हों. चोटिल हिरणों को इलाज के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

2 deer strayed from the forest
2 deer strayed from the forest
author img

By

Published : May 3, 2020, 8:03 PM IST

गया: जिले के इमामगंज प्रखंड के पसेवा गांव और रानीगंज पंचायत के गड़ेरिया गांव में ग्रामीणों ने रविवार तड़के सुबह दो हिरणों को पकड़ लिया. ये दोनों हिरण जंगल से भटककर गांव में इधर-उधर भाग रहे थे. लोगों ने हिरण को पकड़ने के बाद इसकी सूचना इमामगंज वन विभाग को दी. सूचना पर स्थानीय वन विभाग के अधिकारी और बीडीओ ने पहुंच कर हिरण को अपने कब्जे में लिया.

ग्रामीणों ने हिरणों को घेर कर पकड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात लगभग तीन बजे गांव में हिरणों को उछल-कूद करता देख कुत्ते भौंक रहे थे. इससे डर कर दोनों हिरण घर में कूद पड़े. इसके बाद सभी लोगों ने उनको घेर कर पकड़ लिया. इसकी सूचना ग्रमीणों ने इमामगंज वन विभाग के अधिकारी और बीडीओ को दी. बीडीओ ने हिरणों को वन-विभाग को सौंप दिया है. हिरण कुत्तों से छिपने के दौरान घायल हो गए हैं. पशु चिकित्सक से उनका इलाज किया जा रहा है.

2 deer strayed from the forest
घायल हिरण का इलाज कर रहे डॉक्टर

वन विभाग के हवाले किए गए हिरण
इमामगंज बीडीओ जयकिशन कुमार ने बताया कि हिरण को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है. ये दोनों हिरण झुंड से बिछड़ गए होंगे या फिर इन दिनों जंगल में पानी की कमी होने के कारण अपनी प्यास बुझाने के लिए रिहायशी इलाके में आ गए होंगे. या फिर हो सकता है कि अभी कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के सन्नाटे में हिरण भटक कर नदी के रास्ते गांव में पहुंच गए हों. चोटिल हिरणों को इलाज के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

गया: जिले के इमामगंज प्रखंड के पसेवा गांव और रानीगंज पंचायत के गड़ेरिया गांव में ग्रामीणों ने रविवार तड़के सुबह दो हिरणों को पकड़ लिया. ये दोनों हिरण जंगल से भटककर गांव में इधर-उधर भाग रहे थे. लोगों ने हिरण को पकड़ने के बाद इसकी सूचना इमामगंज वन विभाग को दी. सूचना पर स्थानीय वन विभाग के अधिकारी और बीडीओ ने पहुंच कर हिरण को अपने कब्जे में लिया.

ग्रामीणों ने हिरणों को घेर कर पकड़ा
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात लगभग तीन बजे गांव में हिरणों को उछल-कूद करता देख कुत्ते भौंक रहे थे. इससे डर कर दोनों हिरण घर में कूद पड़े. इसके बाद सभी लोगों ने उनको घेर कर पकड़ लिया. इसकी सूचना ग्रमीणों ने इमामगंज वन विभाग के अधिकारी और बीडीओ को दी. बीडीओ ने हिरणों को वन-विभाग को सौंप दिया है. हिरण कुत्तों से छिपने के दौरान घायल हो गए हैं. पशु चिकित्सक से उनका इलाज किया जा रहा है.

2 deer strayed from the forest
घायल हिरण का इलाज कर रहे डॉक्टर

वन विभाग के हवाले किए गए हिरण
इमामगंज बीडीओ जयकिशन कुमार ने बताया कि हिरण को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है. ये दोनों हिरण झुंड से बिछड़ गए होंगे या फिर इन दिनों जंगल में पानी की कमी होने के कारण अपनी प्यास बुझाने के लिए रिहायशी इलाके में आ गए होंगे. या फिर हो सकता है कि अभी कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के सन्नाटे में हिरण भटक कर नदी के रास्ते गांव में पहुंच गए हों. चोटिल हिरणों को इलाज के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.