ETV Bharat / city

VIDEO: शराबी ने डंके की चोट पर दिखाई बोतल, बोला- काहे का शराबबंदी.. कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता - etv bharat news

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में शराब की बोतल लेकर पत्रकार के सामने खुलेआम चुनौती दे रहा है. वह कह रहा है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. शराबबंदी वाले बिहार में यह चिंता का विषय है.

कैमरे पर दिखाई शराब की बोतल
कैमरे पर दिखाई शराब की बोतल
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 9:31 PM IST

दरभंगाः बिहार के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत (People Died due to Spurious Liquor) होने के बाद शराबबंदी कानून की पोल खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो न केवल शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law) की सच्चाई बता रहा है बल्कि शासन-प्रशासन को भी खुली चुनौती दे रहा है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब से मौत पर एक्शन में CM नीतीश, 16 नवंबर को लेंगे बड़ा फैसला

दरअसल, लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा कवरेज के लिए एक पत्रकार छठ घाट पहुंचे थे. पत्रकार जब छठ पूजा प्रबंधन और तैयारियों को लेकर जब एक स्थानीय युवक से बातचीत कर रहे थे, तभी एक युवक अपने हाथ में शराब की बोतल लिए कैमरामैन को कहा कि मुझे दिखाइए.

देखें वीडियो

वह युवक शराब की नशे में दिखाई दे रहा है. कैमरे पर वह आगे कहता है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. शराबी न केवल शराब की बोतल दिखाता है बल्कि अपना नाम भी बताता है. उसने अपना नाम संतोष यादव बताया. साथ ही पता कबीरचक बताता है.

इसे भी पढ़ें- शराबबंदी के गुजरात मॉडल को लेकर बिहार में सियासी संग्राम

पत्रकार के कैमरे पर शराब की बोतल दिखाकर प्रशासन को खुली चुनौती देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. दरभंगा सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन प्रसाद ने कहा कि कैमरे के सामने शराब की बोतल लहराने वाले युवक का नाम और पते का सत्यापन कर लिया गया है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बहरहाल, पहचान हो गई है तो कार्रवाई भी की जाएगी. लेकिन जहरीली शराब से मौतों के बाद सरकार तो वैसे ही परेशान है, इस वीडियो के वायरल होने के बाद फजीहत और बढ़ गई है. हालांकि, शराबबंदी को लेकर हाईलेवल के अधिकारी भी एक्टिव हैं. शुक्रवार को एडीजी ने भी सभी जिलों के एसपी से समीक्षा बैठक की है. 16 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसकी समीक्षा करेंगे.

दरभंगाः बिहार के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत (People Died due to Spurious Liquor) होने के बाद शराबबंदी कानून की पोल खोलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो न केवल शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law) की सच्चाई बता रहा है बल्कि शासन-प्रशासन को भी खुली चुनौती दे रहा है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब से मौत पर एक्शन में CM नीतीश, 16 नवंबर को लेंगे बड़ा फैसला

दरअसल, लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा कवरेज के लिए एक पत्रकार छठ घाट पहुंचे थे. पत्रकार जब छठ पूजा प्रबंधन और तैयारियों को लेकर जब एक स्थानीय युवक से बातचीत कर रहे थे, तभी एक युवक अपने हाथ में शराब की बोतल लिए कैमरामैन को कहा कि मुझे दिखाइए.

देखें वीडियो

वह युवक शराब की नशे में दिखाई दे रहा है. कैमरे पर वह आगे कहता है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. शराबी न केवल शराब की बोतल दिखाता है बल्कि अपना नाम भी बताता है. उसने अपना नाम संतोष यादव बताया. साथ ही पता कबीरचक बताता है.

इसे भी पढ़ें- शराबबंदी के गुजरात मॉडल को लेकर बिहार में सियासी संग्राम

पत्रकार के कैमरे पर शराब की बोतल दिखाकर प्रशासन को खुली चुनौती देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. दरभंगा सदर एसडीपीओ कृष्णनंदन प्रसाद ने कहा कि कैमरे के सामने शराब की बोतल लहराने वाले युवक का नाम और पते का सत्यापन कर लिया गया है. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

बहरहाल, पहचान हो गई है तो कार्रवाई भी की जाएगी. लेकिन जहरीली शराब से मौतों के बाद सरकार तो वैसे ही परेशान है, इस वीडियो के वायरल होने के बाद फजीहत और बढ़ गई है. हालांकि, शराबबंदी को लेकर हाईलेवल के अधिकारी भी एक्टिव हैं. शुक्रवार को एडीजी ने भी सभी जिलों के एसपी से समीक्षा बैठक की है. 16 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसकी समीक्षा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.