दरभंगाः जिले में बढ़ रहे क्राइम को देखते हुए बुधवार को दरभंगा के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने जिले के डीएसपी और थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने जिले में बढ़ रहे क्राइम की रोकथाम के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधियों की सूची तैयार करते हुए बचे हुए मामले का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया.
एसपी ने की मंथली क्राइम मीटिंग
नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को मंथली क्राइम मीटिंग की गई. जिसमें सभी थानाध्यक्ष और एसडीपीओ मौजूद थे. इसमें केसेस के डिस्पोजल आंकड़े को हमलोगों ने देखा. पिछले दो महीने से पुलिस केसेज के डिस्पोजल में काफी अच्छी गति बनाकर रखी हुई है और इस महीने में भी जो टारगेट सेट किया था उसको लीड किया है.
अपराधियों को पकड़ने के लिए की जा रही छापेमारी
एसपी ने यह भी बताया कि जो थाना की समस्या से रिलेटेड है या पुलिस प्रशासन से रिलेटेड है. उस पर सभी ने डिस्कस किया है. इसके अलावा हमलोगों ने दिशा निर्देश दिया है कि जितने भी सक्रिय अपराध कर्मी हैं चाहे वह किसी भी थाना अंतर्गत हो, सब की सूची तैयार की जाए और सब पर एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कल जिले में हुए गोलीबारी के मामले में एक लोगो की गिरफ्तारी हुई है और दो व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी चल रही है.