दरभंगा: पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल ने केंद्रीय नेतृत्व के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा था. उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल ने अपने बयान को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को सफाई भी दे दी है. शकील ने कहा मीडिया इसे बेवजह बढ़ा-चढ़ा कर बता रहा है.
सीटें गठबंधन में मिल-बैठ कर तय की गई थी
डॉ. शकील अहमद ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराए जाने के आरोप को भी सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन के दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो रहा था तो सभी दलों की सहमति से ही कांग्रेस की सीटें तय हुई थी. इसलिए महागठबंधन की हार को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जाना गलत है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के इक्के- दुक्के लोग ही ऐसे आरोप लगा रहे हैं. मीडिया बेवजह इन आरोपों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा है.
पार्टी तभी मजबूत होगी, जब संगठन मजबूत बनेगा
डॉ. शकील अहमद ने कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत बनाने के लिए उस दल को प्रयास करना होता है. आनेवाले चुनावों को लेकर कांग्रेस इसकी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक बिहार का सवाल है तो यहां चुनाव कई समीकरणों के तहत होता है. इसलिए इस बार कांग्रेस के पक्ष में परिणाम नहीं आया.