दरभंगाः बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को हो रही है. दरभंगा जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे आने वाले हैं. कृषि उत्पादन बाजार समिति मतगणना केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. यहां बिहार पुलिस, बीएमपी और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
बनाए गए दो मतगणना केंद्र
मतगणना केंद्र पर कोविड 19 को देखते हुए भी कई निर्देश जारी किए गए हैं. सभी व्यक्ति को मास्क पहन कर आना जरूरी है. जिले में 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. कृषि उत्पादन बाजार समिति मतगणना केंद्र पर दरभंगा नगर, दरभंगा ग्रामीण, अलीनगर, बेनीपुर, केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हो रही है. वहीं, महिला आईटीआई रामनगर मतगणना केंद्र पर कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, गौड़ा बौराम और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना हो रही है.
3,755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हुए हैं. बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों पर, दूसरे चरण का मतदान 17 जिलों के 94 सीटों पर और तीसरे चरण का मतदान 15 जिलों के 78 सीटों पर हो चुका है. राज्य के 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. आज कुल 3,755 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आने वाला है.