दरभंगा: पपीते के एक पौधे के विवाद में दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर में भतीजे रवि कुमार ने अपनी चाची विभा देवी की चाकू से गोदकर हत्या (Nephew Stabbed Aunt To Death) कर दी थी. उसके बाद बागमती नदी से तैर कर फरार हो गया था. इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को जमकर बवाल किया. लोगों ने शुभंकरपुर में सड़क जाम (Road Blocked in Darbhanga) कर आगजनी की. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी. जाम छुड़ाने आए शुभंकरपुर टीओपी प्रभारी अखिलेश कुमार के साथ गुस्साई भीड़ ने धक्का-मुक्की की और उनकी टोपी उतार ली.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में पपीता के पेड़ को लेकर विवाद, भतीजे ने चाकू से हमलाकर चाची को उतारा मौत के घाट
आरोपी पर शराब का कारोबार करने का आरोप: मृतका के पति मनोज महतो ने कहा कि वे दुबई में रहते हैं. उनकी गैर मौजूदगी में पत्नी की हत्या कर दी गई. आरोपी रवि कुमार और उनका परिवार पहले से शराब बेचता था. वह हमेशा नशे में रहता था. रवि और उसके परिवार के खिलाफ उन्होंने थाने से लेकर आईजी तक को लिखित शिकायत की थी. इसके बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि आरोपी उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाता था. एक मई को महज एक पपीता के पौधे के विवाद के बहाने उनकी पत्नी विभा देवी की रवि ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया है. इसके विरोध में वे लोग सड़क जाम कर रहे हैं.
गवाह को दी जा रही है धमकी: इस मामले की गवाह और मृतका की भतीजी प्रियंका कुमारी ने कहा कि रवि ने उसके सामने ही चाची की हत्या की थी. इसकी गवाही देने की वजह से अब रवि फोन पर उसे परिवार समेत जान से मारने की धमकी दे रहा है. इसकी शिकायत पुलिस से की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उसने कहा कि वे लोग डरे हुए हैं. वहीं, शुभंकरपुर टीओपी प्रभारी अखिलेश कुमार ने कहा कि एक मई को एक महिला की उसके भतीजे ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद वह फरार हो गया. उन्होंने कहा कि उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जब वे जाम छुड़ाने आए तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और उनकी टोपी उतार ली गई. वे वरीय अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट देंगे.
ये भी पढ़ें: CCTV देखकर बोले ब्रजेश के पिता - 'जिसने मेरे बेटे को मारा उसका हाथ काटकर मुझे दे दो..'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP