दरभंगा: कोविड-19 यानि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई एनजीओ और जनप्रतिनिधि लगातार क्षेत्र में कई तरह से काम कर रहे हैं. इसी दौरान जिले के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के पंचोंभ पंचायत में पंचायत समिति सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता रमाशंकर चौधरी ने पूरे पंचायत को सैनिटाइज करवाया. चौधरी ने विधायक भोला यादव से आग्रह कर सैनिटाइजर मशीन मंगवाई और पूरे पंचायत में सैनिटाइजेशन करवाया.
पूरे पंचायत में इस काम की सराहना की जा रही है
रमाशंकर चौधरी ने पंचायत को सैनिटाइज करवाया ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को पंचायत से बाहर ही रोका जा सके. पंचायत के हर घर जाकर ब्लीचिंग पाउडर के घोल से बन सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. पंचायत समिति सदस्य के आग्रह पर विधायक भोला यादव ने पंचायत में सैनिटाइज मशीन भिजवाई जिससे पूरे पंचायत को सैनिटाइज करवाया गया. पूरे पंचायत में इस काम की सराहना की जा रही है.
स्थानीय विधायक भोला यादव ने भेजी मशीन
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रामाशंकर ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय विधायक भोला यादव से बात कर सैनिटाइजर मशीन मंगवाई. इसके बाद पूरे पंचायत को इस मशीन की मदद से सैनिटाइज करवा रहे हैं. इसमें ब्लीचिंग पाउडर और कुछ केमिकल जो विधायक भोला पासवान ने पटना से भिजवाए हैं, उसके घोल का छिड़काव करवा रहे हैं. इस सैनिटाइजर का घोल बनाने में ये ख्याल रखा गया है कि ये संतुलित मात्रा में हो, जिससे जानवरों और मनुष्यों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचे. यह सैनिटाइजर सिर्फ कोरोना वायरस के संक्रमण को मारने के लिए उपयुक्त है.