दरभंगा: बिहार के दरभंगा में जमीन विवाद (Land Dispute in Darbhanga) में भू-माफियाओं द्वारा घर को जेसीबी से तोड़ने का विरोध करने पर परिवार के तीन सदस्यों को जिंदा जलाने की घटना में घायल गर्भवती महिला की DMCH में मौत (pregnant woman dies in hospital in Darbhanga) हो गयी है. मृतका का नाम पिंकी झा की मौत है. डीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान मौत 3 दिन पहले गर्भ में बच्चे की मौत हुई थी. मृतका का भाई संजय झा डीएमसीएच में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. बीते गुरुवार को भू-माफिया ने घर मे आग लगाकर 3 लोगों को जिंदा जलाने की कोशिश की थी. घर को जेसीबी से जबरन ढहाया था.
गौरतलब है कि गत नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड स्थित एक मकान और जमीन की दावेदारी का मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है. इस बीच गुरुवार की देर शाम करीब 20 से 25 की संख्या में आए भू माफियाओं ने संजय झा नामक व्यक्ति के मकान को जबरन बुलडोजर से ढहाने की कोशिश की. उसके बाद घर को आग लगा दी थी.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में पूरे परिवार को जिंदा जलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस घटना में घर के तीन सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. संजय और उनकी गर्भवती बहन पिंकी बुरी तरह झुलस गये. इस घटना में छोटी बहन निक्की भी घायल हुई थी लेकिन वह घर में अकेले डटी रही. संजय और पिंकी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां तीन दिन पहले पिंकी के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी थी. इस पूरी वारदात का मुख्य आरोपी शिवकुमार झा है. यह वही व्यक्ति है जिसका मकान और जमीन का विवाद चल रहा है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कुल 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अभी तक 13 अभियुक्तों की पहचान कर ली गई, जिसमें से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इससे पहले शनिवार को मामले की जांच के क्रम में शनिवार को मुजफ्फरपुर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर जाकर (FSL Team Reached Darbhanga) सैंपल इकट्ठा किया और जांच के लिए भेजा था. एफएसएल के अधिकारियों ने सैंपल के रूप में घटनास्थल से बुलडोजर के द्वारा ढहाए गए मकान के टुकड़े, जले हुए कपड़े इकट्ठा कर आगे जांच के लिए भेजा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP