ETV Bharat / city

नीतीश का लालू पर निशाना: 'जिन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ किया नहीं, आज हम पर सवाल उठाते हैं'

कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आरजेडी (RJD) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने 15 साल के कार्यकाल में विकास का कोई काम नहीं किया, वह आज हम पर सवाल उठाते रहते हैं.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 10:52 PM IST

दरभंगा: एनडीए (NDA) ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दो दिनों से चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल रखा है. मंगलवार को भी उन्होंने कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू कैंडिडेट अमन हजारी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में इलाके से बाढ़ की समस्या को दूर कर देंगे.

ये भी पढ़ें: 'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान

लगातार दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान के कयासपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. उनके साथ एनडीए के सभी दलों के नेता मंच पर मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ काम करते रहते हैं, लेकिन कुछ लोग बेवजह का झूठ फैलाते रहते हैं. उन्हें अपने 15 साल के शासनकाल की याद नहीं है, तब बिहार की क्या हालत थी.

देखें रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशेश्वरस्थान की स्थिति को लेकर वे काफी गंभीर हैं. बाढ़ के वक्त भी हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लेते रहते हैं. यहां के लोग भी इस बात से परिचित हैं. मेरी कोशिश है कि इलाके को बाढ़ से मुक्ति दिलाई जाए. इस दिशा में लगातार कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में बाढ़ से उन्हें जरूर राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: देश के सबसे शर्मीले मुख्यमंत्री हैं नीतीश, महबूबा नजर आती है महंगाई: तेजस्वी

वहीं, इस दौरान हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने लालू-राबड़ी की सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी (RJD) की सरकार में न सिर्फ लूट, हत्या, बलात्कार और डकैती की घटना होती थी, बल्कि हत्या की साजिश भी एक अणे मार्ग में रची जाती थी.

जीतनराम मांझी ने कहा कि ये बात वो इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वो खुद इसके गवाह हैं. तब वो भी वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार आई, तब बिहार में व्यवस्था बदली. लालू-राबड़ी शासनकाल में तो लोगों का जीना मुश्किल हो गया था.

दरभंगा: एनडीए (NDA) ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दो दिनों से चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल रखा है. मंगलवार को भी उन्होंने कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू कैंडिडेट अमन हजारी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में इलाके से बाढ़ की समस्या को दूर कर देंगे.

ये भी पढ़ें: 'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान

लगातार दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने कुशेश्वरस्थान के कयासपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. उनके साथ एनडीए के सभी दलों के नेता मंच पर मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने विकास कार्यों का जिक्र करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ काम करते रहते हैं, लेकिन कुछ लोग बेवजह का झूठ फैलाते रहते हैं. उन्हें अपने 15 साल के शासनकाल की याद नहीं है, तब बिहार की क्या हालत थी.

देखें रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशेश्वरस्थान की स्थिति को लेकर वे काफी गंभीर हैं. बाढ़ के वक्त भी हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लेते रहते हैं. यहां के लोग भी इस बात से परिचित हैं. मेरी कोशिश है कि इलाके को बाढ़ से मुक्ति दिलाई जाए. इस दिशा में लगातार कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में बाढ़ से उन्हें जरूर राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: देश के सबसे शर्मीले मुख्यमंत्री हैं नीतीश, महबूबा नजर आती है महंगाई: तेजस्वी

वहीं, इस दौरान हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने लालू-राबड़ी की सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी (RJD) की सरकार में न सिर्फ लूट, हत्या, बलात्कार और डकैती की घटना होती थी, बल्कि हत्या की साजिश भी एक अणे मार्ग में रची जाती थी.

जीतनराम मांझी ने कहा कि ये बात वो इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वो खुद इसके गवाह हैं. तब वो भी वहां मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार आई, तब बिहार में व्यवस्था बदली. लालू-राबड़ी शासनकाल में तो लोगों का जीना मुश्किल हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.