ETV Bharat / city

गोपाल जी ठाकुर ने हरदीप सिंह पुरी से की मुलाकात, दरभंगा में CNG स्टेशन खोलने की रखी मांग - bihar news

दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिला के कई मांगों को उनके सामने रखा. सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा के पश्चात सकारात्मक संदेश दिया है.

दरभंगा सांसद ने उड्डयन मंत्री से की मुलाकात
दरभंगा सांसद ने उड्डयन मंत्री से की मुलाकात
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 7:46 PM IST

दरभंगा: बिहार में दरभंगा के बीजेपी सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर (MP Gopal Jee Thakur) ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिला के विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. मुलाकात के क्रम में सांसद ने दरभंगा को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने सहित कई मांगों को उनके सामने रखा.

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक में 13 एजेंडों पर मुहर, बगहा को जिला का दर्जा नहीं मिला

दरअसल, बीजेपी सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री तथा आवास और शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में सांसद ने दरभंगा को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने, दरभंगा शहर एवं इसके अन्य प्रमुख इलाकों में पाइप लाइन के माध्यम से रसोई गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करने, दरभंगा में सीएनजी स्टेशन स्थापित करने एवं सीबीजी उत्पादन केंद्र स्थापित करने सहित कई अन्य मांगों को रखा.

ये भी पढ़ें- जीतनराम मांझी के बयान पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश, सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग

'हरदीप सिंह पुरी से जल्द से जल्द सीएनजी स्टेशन स्थापित करने का आग्रह किया. सीएनजी ईंधन दूसरे ईंधनों से काफी सस्ता प्राकृतिक ईंधन है. इसके उपयोग से पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है. दरभंगा में पीएनजी और सीएनजी की सुविधा प्रारंभ हो जाने से देश के अन्य प्रमुख शहरों की तरह यहां के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.' - गोपाल जी ठाकुर, बीजेपी सांसद, दरभंगा

गोपाल जी ठाकुर ने आगे कहा कि 'दरभंगा, मिथिला सहित उत्तर बिहार का केंद्र है. दरभंगा की बढ़ती जनसंख्या और शहर के हो रहे विस्तार को मद्देनजर रखते हुए इसे स्मार्ट सिटी में शामिल किया जाना चाहिए. जिससे, शहर का उचित एवं व्यवस्थित विकास हो सके. बढ़ते आबादी को देखते हुए, दरभंगा शहर सहित जिले के अन्य प्रमुख इलाकों में गैस पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस आपूर्ति करने की आवश्यकता है. गैस पाइप लाइन के माध्यम से गैस आपूर्ति से आम लोगों को काफी सुविधा होगी और समय की बचत भी होगी.'

ये भी पढ़ें- बीजेपी को मुकेश सहनी की चुनौती: UP में निषादों को आरक्षण दें, अन्यथा योगी को कभी माफ नहीं करेगा समाज

गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि नगर गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क विकास हेतु पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा बिहार व मिथिला के दरभंगा को प्राधिकृत किया गया है. प्रस्तावित 11वें सीजीडी बोली दौर के तहत भौगोलिक क्षेत्र (जीएज) की अंतिम सूची में शामिल किया गया है. इसके अलावा सांसद ने संपीडीत जैव गैस के उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के दिशा में भी उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें- नालंदा-शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा हादसा: रॉन्ग साइड में घुसे हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें- पंचायत है या तालीबानी सजा! वैशाली में खंभे से बांधकर शख्स की पीट-पीटकर हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार में दरभंगा के बीजेपी सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर (MP Gopal Jee Thakur) ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) से मुलाकात कर दरभंगा सहित मिथिला के विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की. मुलाकात के क्रम में सांसद ने दरभंगा को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने सहित कई मांगों को उनके सामने रखा.

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक में 13 एजेंडों पर मुहर, बगहा को जिला का दर्जा नहीं मिला

दरअसल, बीजेपी सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री तथा आवास और शहरी कार्य राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में सांसद ने दरभंगा को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने, दरभंगा शहर एवं इसके अन्य प्रमुख इलाकों में पाइप लाइन के माध्यम से रसोई गैस (पीएनजी) की आपूर्ति करने, दरभंगा में सीएनजी स्टेशन स्थापित करने एवं सीबीजी उत्पादन केंद्र स्थापित करने सहित कई अन्य मांगों को रखा.

ये भी पढ़ें- जीतनराम मांझी के बयान पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश, सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग

'हरदीप सिंह पुरी से जल्द से जल्द सीएनजी स्टेशन स्थापित करने का आग्रह किया. सीएनजी ईंधन दूसरे ईंधनों से काफी सस्ता प्राकृतिक ईंधन है. इसके उपयोग से पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है. दरभंगा में पीएनजी और सीएनजी की सुविधा प्रारंभ हो जाने से देश के अन्य प्रमुख शहरों की तरह यहां के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.' - गोपाल जी ठाकुर, बीजेपी सांसद, दरभंगा

गोपाल जी ठाकुर ने आगे कहा कि 'दरभंगा, मिथिला सहित उत्तर बिहार का केंद्र है. दरभंगा की बढ़ती जनसंख्या और शहर के हो रहे विस्तार को मद्देनजर रखते हुए इसे स्मार्ट सिटी में शामिल किया जाना चाहिए. जिससे, शहर का उचित एवं व्यवस्थित विकास हो सके. बढ़ते आबादी को देखते हुए, दरभंगा शहर सहित जिले के अन्य प्रमुख इलाकों में गैस पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस आपूर्ति करने की आवश्यकता है. गैस पाइप लाइन के माध्यम से गैस आपूर्ति से आम लोगों को काफी सुविधा होगी और समय की बचत भी होगी.'

ये भी पढ़ें- बीजेपी को मुकेश सहनी की चुनौती: UP में निषादों को आरक्षण दें, अन्यथा योगी को कभी माफ नहीं करेगा समाज

गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि नगर गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क विकास हेतु पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) द्वारा बिहार व मिथिला के दरभंगा को प्राधिकृत किया गया है. प्रस्तावित 11वें सीजीडी बोली दौर के तहत भौगोलिक क्षेत्र (जीएज) की अंतिम सूची में शामिल किया गया है. इसके अलावा सांसद ने संपीडीत जैव गैस के उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के दिशा में भी उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें- नालंदा-शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा हादसा: रॉन्ग साइड में घुसे हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें- पंचायत है या तालीबानी सजा! वैशाली में खंभे से बांधकर शख्स की पीट-पीटकर हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.