दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि ने इस साल से अपने कॉलेज और स्नातकोत्तर विभागों में नामांकन के लिये ऑनलाइन काउंसलिंग और ऑन द स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की है. विवि का मानना है कि इससे नामांकन में पारदर्शिता आयेगी और समय की भी बचत होगी.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू
विवि के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. रतन कुमार चौधरी ने बताया कि पीजी में नामांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो चुकी है जो 12 जून तक चलेगी. आवेदन के बाद छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन काउंसलिंग होगी.
ऑन द स्पॉट होगा एडमिशन
डीन ने कहा कि काउंसलिंग के बाद सफल छात्र-छात्राओं को उनकी पसंद की वरीयता के अनुसार कॉलेज या पीजी विभाग में ऑन द स्पॉट एडमिशन दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वीसी प्रो. एसके सिंह ने इस प्रक्रिया की शुरुआत की है. अगर यह सफल रहती है तो अगले साल से स्नातक में भी नामांकन की यही प्रक्रिया अपनायी जायेगी.