ETV Bharat / city

दरभंगा: केवटी MLA फराज फातमी ने पेश किया अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड, बोले- नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ विकास

चुनावी साल में राजनेता सक्रिय नजर आ रहे हैं. वे जनता के बीच जाकर अपने कार्यकाल का ब्यौरा देते दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला भी जारी है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 10:42 PM IST

दरभंगा(केवटी): जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. फराज फातमी ने बुधवार को दरभंगा स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने 5 साल का ब्यौरा दिया. उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास और जनहित में किए गए कार्य का लेखा-जोखा पेश किया. उन्होंने कहा कि जनहित और विकास के कार्य से केवटी का कोई भी हिस्सा आज वंचित नहीं है. समाज के सभी वर्ग को ध्यान में रखकर मैंने अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम किया है. वहीं उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में मुख्यमंत्री की अपनी दिलचस्पी रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए केवटी के पिंडरूच में 55 लाख की लागत से फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत करवाया गया है.

वहीं फराज फातमी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली पंचायती राज, लोक स्वास्थ्य और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपये की लागत से क्षेत्र के विभिन्न पंचायत, टोला और गांव में विकास कार्य किए गए. लोक कल्याण के प्रति समर्पित बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए दृढ़ता पूर्वक हमने काम किया है. वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकरीबन 57 करोड़ की लागत से असराहा में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत 560 बेड का आवासीय विद्यालय बनाने बनने जा रहा है. यह जिला का एकमात्र विद्यालय होगा, जिसे मुख्यमंत्री ने मेरी खास मांग पर केवटी की जनता को समर्पित किया है.

13 करोड़ की लागत से तकरीबन 550 योजनाओं का हुआ काम
विधायक डॉ. फराज फातमी ने अपने विधायक फंड का ब्यौरा देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत लगभग 13 करोड़ की लागत से तकरीबन 550 योजनाओं के अंतर्गत पंचायत, गांव एवं टोला के सार्वजनिक स्थान पर सामुदायिक भवन, सार्वजनिक घाट, सार्वजनिक कला मंच, विद्यालय में वर्ग कक्षा निर्माण, सोलर लाइट, पेयजल हेतु चापाकल, नाला और सड़क निर्माण और सार्वजनिक चबूतरा जैसी योजनाओं का विकास किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि मैं हर वक्त जनता के साथ जनता के बीच में रहा हूं यही मेरे विश्वास का कारण है कि केवटी की जनता उन्हें मुझे आशीर्वाद देकर सफल बनाएगी.

दरभंगा(केवटी): जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. फराज फातमी ने बुधवार को दरभंगा स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने 5 साल का ब्यौरा दिया. उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास और जनहित में किए गए कार्य का लेखा-जोखा पेश किया. उन्होंने कहा कि जनहित और विकास के कार्य से केवटी का कोई भी हिस्सा आज वंचित नहीं है. समाज के सभी वर्ग को ध्यान में रखकर मैंने अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का काम किया है. वहीं उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में मुख्यमंत्री की अपनी दिलचस्पी रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए केवटी के पिंडरूच में 55 लाख की लागत से फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत करवाया गया है.

वहीं फराज फातमी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली पंचायती राज, लोक स्वास्थ्य और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपये की लागत से क्षेत्र के विभिन्न पंचायत, टोला और गांव में विकास कार्य किए गए. लोक कल्याण के प्रति समर्पित बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए दृढ़ता पूर्वक हमने काम किया है. वहीं उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तकरीबन 57 करोड़ की लागत से असराहा में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत 560 बेड का आवासीय विद्यालय बनाने बनने जा रहा है. यह जिला का एकमात्र विद्यालय होगा, जिसे मुख्यमंत्री ने मेरी खास मांग पर केवटी की जनता को समर्पित किया है.

13 करोड़ की लागत से तकरीबन 550 योजनाओं का हुआ काम
विधायक डॉ. फराज फातमी ने अपने विधायक फंड का ब्यौरा देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत लगभग 13 करोड़ की लागत से तकरीबन 550 योजनाओं के अंतर्गत पंचायत, गांव एवं टोला के सार्वजनिक स्थान पर सामुदायिक भवन, सार्वजनिक घाट, सार्वजनिक कला मंच, विद्यालय में वर्ग कक्षा निर्माण, सोलर लाइट, पेयजल हेतु चापाकल, नाला और सड़क निर्माण और सार्वजनिक चबूतरा जैसी योजनाओं का विकास किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि मैं हर वक्त जनता के साथ जनता के बीच में रहा हूं यही मेरे विश्वास का कारण है कि केवटी की जनता उन्हें मुझे आशीर्वाद देकर सफल बनाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.