ETV Bharat / city

दरभंगा: मिथिला लोक उत्सव में बॉलीवुड गायकों ने बांधा शमा, लोकगीत ने बढ़ाई रौनक - मिथिला दालान कार्यक्रम

दरभंगा में 30 नवंबर और 1 दिसबंर को 2 दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान बॉलीवुड के मशहूर गायक ऐश्वर्य निगम और उत्तर प्रदेश की लोक गायिका वंदना मिश्रा ने कार्यक्रम में शिरकत कर समा को रंगीन कर दिया.

darbhanga
प्रोग्राम
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 6:13 PM IST

दरभंगा: राज्य पर्यटन विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने मिलकर नेहरू स्टेडियम में 2 दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के पहले दिन कलाकारों ने बेमिसाल गायकी पेश की. कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर गायक ऐश्वर्य निगम और अवध की लोक संगीत की सुरीली गायिका वंदना मिश्रा ने पहुंचकर पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया. इस दौरान दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा.

darbhanga
मशहूर बॉलीवुड गायक ऐश्वर्य निगम

मशहूर गायकों ने किया बांधा शमा
वहीं, स्थानीय सृष्टि फाउंडेशन ने कृष्ण वंदना, दीपक झा और अन्य कलाकारों ने मैथिली गाने प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. बॉलीवुड के मशहूर गायक ऐश्वर्य निगम के मंच पर पहुंचते ही पूरा पंडाल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा. गायक ने माइक पकड़ते ही 'मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर' गाना शुरू किया, जिससे लोग झूमने को मजबूर कर हो गए. वहीं, उत्तर प्रदेश की मशहूर लोक गायिका वंदना मिश्रा ने 'जगदंबा घर में दियारा' सहित अन्य गाने गाकर मिथिला लोक उत्सव की पहली शाम को यादगार बना दिया.

मिथिला लोक उत्सव का आयोजन

ऐश्वर्य निगम ने जताई खुशी
ऐश्वर्य निगम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अपने शहर में इतने सारे दर्शकों के बीच परफॉर्म करने का मजा ही कुछ और है. यहां उन्हें काफी प्यार और सम्मान मिला. उन्होंने बताया कि शादी के बाद यह उनका पहला प्रोग्राम है. प्रोग्राम में उनकी पत्नी के साथ-साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर 'तेरा नाम रख दिया' गाना गाया, जिसने लोगों का मन मोह लिया.

मिथिला दालान कार्यक्रम का आयोजन

मिथिला दालान कार्यक्रम का आयोजन
इस उत्सव के दौरान मिथिला दालान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ वरीय उप समाहर्त्ता उमाकांत पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने मिथिला संस्कृति को प्रस्तुत किया. शंभू प्रसाद यादव ने लोकगाथा भुईयां बखतर, रूल पंजियार ने लोकगाथा कारू खिरहर, सोनी सेवर श्रृंगार ने लोक नृत्य प्रस्तुत की. इसके अलावा भी कई अन्य कलाकारों ने लोकगाथा की अद्भुत प्रस्तुति की.

यह भी पढ़ें- PMCH से दिल्ली AIIMS रेफर हुए उपेंद्र कुशवाहा, हालत गंभीर

दरभंगा: राज्य पर्यटन विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने मिलकर नेहरू स्टेडियम में 2 दिवसीय मिथिला लोक उत्सव का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के पहले दिन कलाकारों ने बेमिसाल गायकी पेश की. कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर गायक ऐश्वर्य निगम और अवध की लोक संगीत की सुरीली गायिका वंदना मिश्रा ने पहुंचकर पूरे माहौल को संगीतमय बना दिया. इस दौरान दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा.

darbhanga
मशहूर बॉलीवुड गायक ऐश्वर्य निगम

मशहूर गायकों ने किया बांधा शमा
वहीं, स्थानीय सृष्टि फाउंडेशन ने कृष्ण वंदना, दीपक झा और अन्य कलाकारों ने मैथिली गाने प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. बॉलीवुड के मशहूर गायक ऐश्वर्य निगम के मंच पर पहुंचते ही पूरा पंडाल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा. गायक ने माइक पकड़ते ही 'मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर' गाना शुरू किया, जिससे लोग झूमने को मजबूर कर हो गए. वहीं, उत्तर प्रदेश की मशहूर लोक गायिका वंदना मिश्रा ने 'जगदंबा घर में दियारा' सहित अन्य गाने गाकर मिथिला लोक उत्सव की पहली शाम को यादगार बना दिया.

मिथिला लोक उत्सव का आयोजन

ऐश्वर्य निगम ने जताई खुशी
ऐश्वर्य निगम ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अपने शहर में इतने सारे दर्शकों के बीच परफॉर्म करने का मजा ही कुछ और है. यहां उन्हें काफी प्यार और सम्मान मिला. उन्होंने बताया कि शादी के बाद यह उनका पहला प्रोग्राम है. प्रोग्राम में उनकी पत्नी के साथ-साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर 'तेरा नाम रख दिया' गाना गाया, जिसने लोगों का मन मोह लिया.

मिथिला दालान कार्यक्रम का आयोजन

मिथिला दालान कार्यक्रम का आयोजन
इस उत्सव के दौरान मिथिला दालान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ वरीय उप समाहर्त्ता उमाकांत पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने मिथिला संस्कृति को प्रस्तुत किया. शंभू प्रसाद यादव ने लोकगाथा भुईयां बखतर, रूल पंजियार ने लोकगाथा कारू खिरहर, सोनी सेवर श्रृंगार ने लोक नृत्य प्रस्तुत की. इसके अलावा भी कई अन्य कलाकारों ने लोकगाथा की अद्भुत प्रस्तुति की.

यह भी पढ़ें- PMCH से दिल्ली AIIMS रेफर हुए उपेंद्र कुशवाहा, हालत गंभीर

Intro:राज्य पर्यटन विभाग बिहार सरकार और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय मिथिला लोक उत्सव के पहले दिन नेहरू स्टेडियम कलाकारों की बेमिसाल गायकी का गवाह बना। एक तरफ बॉलीवुड के मशहूर गायक ऐश्वर्या निगम ने कई हिट गाने गाकर दर्शकों की तालियां बटोरी तो दूसरी ओर अवध की सुरीली लोक संगीत की गायिका बंदना मिश्रा ने अपनी मखमली आवाज से पूरे माहौल में मिठास घोल दी। वही नेहरू स्टेडियम में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शक देर रात तक अपनी कुर्सियों से चिपके रहे और स्थानीय कलाकार से लेकर बॉलीवुड से आए कलाकारों का तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन करते रहे।


Body:वही स्थानीय सृष्टि फाउंडेशन के द्वारा प्रस्तुत कृष्ण वंदना ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया तथा दीपक झा व अन्य कलाकारों ने मैथिली गाना में अपनी प्रस्तुति देकर कर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वही मुजफ्फरपुर से बॉलीवुड सर का सफर तय करने वाले ऐश्वर्या निगम के मंच पर आते ही पूरा पंडाल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। माइक पकड़ते ही मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर, गीत गाकर दर्शकों को संकेत दिया कि वे कार्यक्रम में गजब के संगीत का तड़का परोसने वाले हैं। वही उत्तर प्रदेश के मशहूर लोक गायिका बंदना मिश्रा ने जगदंबा घर में दियारा सहित अन्य गाना गांव गाना गाकर मिथिला लोक उत्सव की पहली शाम को यादगार बना दिया ।




Conclusion:वही ऐश्वर्य निगम ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि अपने शहर में आपको बुलाया जाता है। इतना प्यार और सम्मान दिया जाता है, इतने बड़े मंच पर और इतने सारे दर्शकों के सामने परफॉर्म करने का मजा ही कुछ और है। वहीं उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनका यह पहला प्रोग्राम है। आज हमारे साथ हमारे मम्मी पापा और हमारी पत्नी भी यहां आई हैं। साथ ही उन्होंने कहा दरभंगा हमारे पापा का ननिहाल भी है, तो यह दरभंगा हमेशा हमारे लिए खास रहेगा। वहीं उन्होंने कहा कि बचपन से चाहत थी कि बॉलीवुड में गाना गाना है। तो सारेगामापा में मौका मिला और जब मैं जीत गया तो, अपने ऊपर विश्वास हुआ और हमारे माता-पिता दोनों का सपोर्ट था इसीलिए आज मैं इस मुकाम पर हूं।

Byte ---------------------

ऐश्वर्य निगम, बॉलीवुड गायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.