ETV Bharat / city

दरभंगा : पति की मौत के बाद पत्नी ने भी छोड़ दी दुनिया, एक ही चिता पर हुआ दोनों का अंतिम संस्कार

पति-पत्नी का रिश्ता अनमोल होता है. लेकिन कम ही लोग इस रिश्ते को निभा पाते हैं और जो निभाते हैं, वो आखिरी सांस तक निभाते हैं. कुछ ऐसा ही दरभंगा में हुआ. जहां एक दंपति की मौत (Couple Death In Darbhanga) एक साथ हो गई. बताया जा रहा है कि पति सुधीर झा बीमार थे और उनकी मौत हो गई. ये सदमा उनकी पत्नी निर्मला देवी सह नहीं सकी और पति के मौत के 8 घंटे बाद ही उनकी भी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 3:35 PM IST

पति-पत्नी की एक साथ मौत
पति-पत्नी की एक साथ मौत

दरभंगा: शादी में साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले तो आपको कदम-कदम पर नजर आएंगे लेकिन इस कसम को निभानेवाले विरले ही होते हैं. शादी के समय जन्म-जन्म का साथ निभाने की शपथ को निभानेवाली ऐसी ही एक जोड़ी थी, सुधीर झा और निर्मला देवी की. जिसने इसे सच साबित किया. तारडीह प्रखंड के मछैता पचही टोला के इस पति-पत्नी की मौत (Husband And Wife Died Together in Darbhanga) आठ घंटे के भीतर ही हो गई. पहले पति की मौत हुई उसके बाद पत्नी ने भी दुनिया छोड़ दिया. इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ, एक ही चिता पर हुआ. दोनों की शवयात्रा भी साथ-साथ निकाली गई.

ये भी पढ़ें- नवादा: कौआकोल में पति-पत्नी की संदेहास्पद मौत, पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम के ही कराया दाह संस्कार

पति पत्नी की एक साथ हुई मौत : मिली जानकारी के अनुसार 63 वर्षीय सुधीर झा बीमार थे. बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल (A Private Hospital In Patna) ले जाया गया था. उपचार के दौरान पटना में ही उनका निधन हो गया. शव को लेकर उनकी पत्नी निर्मला देवी और छोटे बेटे कुंदन झा गांव पहुंचे. उनका बड़ा बेटा बाद में मुंबई से गांव आया. बड़े बेटे के घर आने के बाद सुधीर झा की पत्नी निर्मला देवी ने भी अंतिम सांस ले ली. पति की मौत के 8 घंटे के भीतर निर्मला ने भी दुनिया छोड़ दी. इसके बाद भी पति-पत्नी दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई और उनका अंतिम संस्कार एक साथ एक ही चिता पर ही किया गया. यह दृश्य देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं. इस घटना की चर्चा जिले भर में हो रही है.

'उनकी मां और पिताजी में बहुत प्रेम था. दोनों में लड़ाई-झगड़ा या मनमुटाव शायद ही कभी होता था. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनके सिर से माता-पिता का साया एक ही बार उठ गया. ईश्वर दोनों की आत्मा को शांति दें और हर जन्म में वे ही उनके माता-पिता के रूप में मिलें, यही कामना करते हैं.' - आशीष झा, मृतक सुधीर झा और निर्मला देवी के बड़े बेटे

दरभंगा: शादी में साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले तो आपको कदम-कदम पर नजर आएंगे लेकिन इस कसम को निभानेवाले विरले ही होते हैं. शादी के समय जन्म-जन्म का साथ निभाने की शपथ को निभानेवाली ऐसी ही एक जोड़ी थी, सुधीर झा और निर्मला देवी की. जिसने इसे सच साबित किया. तारडीह प्रखंड के मछैता पचही टोला के इस पति-पत्नी की मौत (Husband And Wife Died Together in Darbhanga) आठ घंटे के भीतर ही हो गई. पहले पति की मौत हुई उसके बाद पत्नी ने भी दुनिया छोड़ दिया. इसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ, एक ही चिता पर हुआ. दोनों की शवयात्रा भी साथ-साथ निकाली गई.

ये भी पढ़ें- नवादा: कौआकोल में पति-पत्नी की संदेहास्पद मौत, पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम के ही कराया दाह संस्कार

पति पत्नी की एक साथ हुई मौत : मिली जानकारी के अनुसार 63 वर्षीय सुधीर झा बीमार थे. बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल (A Private Hospital In Patna) ले जाया गया था. उपचार के दौरान पटना में ही उनका निधन हो गया. शव को लेकर उनकी पत्नी निर्मला देवी और छोटे बेटे कुंदन झा गांव पहुंचे. उनका बड़ा बेटा बाद में मुंबई से गांव आया. बड़े बेटे के घर आने के बाद सुधीर झा की पत्नी निर्मला देवी ने भी अंतिम सांस ले ली. पति की मौत के 8 घंटे के भीतर निर्मला ने भी दुनिया छोड़ दी. इसके बाद भी पति-पत्नी दोनों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई और उनका अंतिम संस्कार एक साथ एक ही चिता पर ही किया गया. यह दृश्य देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं. इस घटना की चर्चा जिले भर में हो रही है.

'उनकी मां और पिताजी में बहुत प्रेम था. दोनों में लड़ाई-झगड़ा या मनमुटाव शायद ही कभी होता था. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनके सिर से माता-पिता का साया एक ही बार उठ गया. ईश्वर दोनों की आत्मा को शांति दें और हर जन्म में वे ही उनके माता-पिता के रूप में मिलें, यही कामना करते हैं.' - आशीष झा, मृतक सुधीर झा और निर्मला देवी के बड़े बेटे

ये भी पढ़ें- रोहतासः सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, इलाज के लिए बनारस जा रहे थे दंपति

ये भी पढ़ें- खेत में काम करने के दौरान करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत, 3 अन्य घायल

ये भी पढ़ें- नालन्दा में कंरट की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.