दरभंगा: रविवार को हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग 12 सूत्री मांग को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वो सिलसिलेवार आंदोलन चलाएंगे.
प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष दिया धरना
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरके दत्ता ने गरीब हितैषी जन हितेषी योजनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराने, भूमिहीनों का सर्वेक्षण कराने, वास भूमि आवास योजनाओं का लाभ देने, कुशेश्वरस्थान के गरीब भूमिहीन और पधारी को बेदखल करने की साजिश पर रोक लगाने सहित 12 सूत्री मांग को लेकर के प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर उनकी मांगे नहीं मानी नहीं पूरी की गईं तो वह सिलसिलेवार आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
'लोगों को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ'
जिलाध्यक्ष आरके दत्ता ने कहा कि प्रशासनिक उदासीनता के चलते केंद्र और राज्य सरकार के जरिए गरीब भूमिहीन मजदूर किसानों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. भ्रष्टाचार चरम पर है. जिले में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. जनता राम भरोसे है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के जरिए पारित कल्याणकारी योजनाओं को इमानदारी पूर्वक लागू कर दिया जाए तो कई समस्याओं का निदान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया. तो हम सिलसिलेवार आंदोलन करने को बाध्य होंगे.