ETV Bharat / city

तीन दिनों से लापता दो नाबालिग किशोरियां में से एक का मिला शव, गांव में मचा कोहराम - ईटीवी न्यूज

बहादुरपुर थाना क्षेत्र के पुरखोपट्टी (Purkhopatti of Bahadurpur police station) गांव से एक नाबालिग लड़की का शव पोखर से बरामद हुआ. वह और एक अन्य किशोरी तीन दिनों से लापता थी. शव मिलने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया. दोनों किशोरियों के परिजनों ने थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण का आवेदन दिया था. पढ़ें पूरी खबर.

Darbhanga
Darbhanga
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 10:47 PM IST

दरभंगा: दरभंगा के बहादुरपुर थाना (Bahadurpur Police Station of Darbhanga) क्षेत्र की प्रेमजीवर पंचायत के पुरखोपट्टी गांव से 15 जनवरी को दो किशोरियां लापता हो गई थीं. मंगलवार को इनमें से एक किशोरी विभा कुमारी (15 साल) का शव (girl Dead body found in Darbhanga) गांव के पास के एक ईंट-भट्ठे के गड्ढे में से बरामद हुआ. दूसरी लड़की गुणवंती कुमारी अब भी लापता है. एनडीआरफ की टीम दूसरी लड़की का शव खोजने पहुंची. लड़की का शव मिलने गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों ने नशेड़ियों पर लड़की की हत्या का आरोप लगाया है.

बहादुरपुर और पतोर ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका के भाई राम नारायण यादव ने बताया कि उसकी बहन विभा एक दूसरी किशोरी गुणवंती के साथ 15 जनवरी को पशुओं के लिए घास लाने गई थी. शाम तक जब वह नहीं लौटी तो उन लोगों ने खोज शुरू की लेकिन वह नहीं मिली. उसके बाद 16 जनवरी को उन लोगों ने थाने में गमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने खोज शुरू की तो 18 जनवरी को उसका शव मिल गया.

दरभंगा में किशोरी का शव बरामद

ये भी पढ़ें: दरभंगा में राजद नेता ने नालंदा शराब कांड को लेकर नीतीश सरकार पर बोला हमला,सीएम नीतीश को बताया फेल्योर

दूसरी किशोरी गुणवंती अब भी लापता है. रामनारायण ने आरोप लगाया कि ईंट-भट्ठे के पास पुरखोपट्टी और दूसरे गांवों के कई नशेड़ी अड्डा जमाकर नशा करते हैं. नशेड़ी रात के 10 बजे तक वहीं रहते हैं. उसने आशंका जताई कि नशेड़ियों ने ही उसकी बहन के साथ कुछ गलत करके उसकी हत्या कर दी है. उसने कहा कि कई बार पुलिस से इन नशेड़ियों के खिलाफ शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: जल्द मास्टर प्लान बनाकर जल जमाव की समस्या होगी दूर : दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: दरभंगा के बहादुरपुर थाना (Bahadurpur Police Station of Darbhanga) क्षेत्र की प्रेमजीवर पंचायत के पुरखोपट्टी गांव से 15 जनवरी को दो किशोरियां लापता हो गई थीं. मंगलवार को इनमें से एक किशोरी विभा कुमारी (15 साल) का शव (girl Dead body found in Darbhanga) गांव के पास के एक ईंट-भट्ठे के गड्ढे में से बरामद हुआ. दूसरी लड़की गुणवंती कुमारी अब भी लापता है. एनडीआरफ की टीम दूसरी लड़की का शव खोजने पहुंची. लड़की का शव मिलने गांव में सनसनी फैल गई. परिजनों ने नशेड़ियों पर लड़की की हत्या का आरोप लगाया है.

बहादुरपुर और पतोर ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतका के भाई राम नारायण यादव ने बताया कि उसकी बहन विभा एक दूसरी किशोरी गुणवंती के साथ 15 जनवरी को पशुओं के लिए घास लाने गई थी. शाम तक जब वह नहीं लौटी तो उन लोगों ने खोज शुरू की लेकिन वह नहीं मिली. उसके बाद 16 जनवरी को उन लोगों ने थाने में गमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने खोज शुरू की तो 18 जनवरी को उसका शव मिल गया.

दरभंगा में किशोरी का शव बरामद

ये भी पढ़ें: दरभंगा में राजद नेता ने नालंदा शराब कांड को लेकर नीतीश सरकार पर बोला हमला,सीएम नीतीश को बताया फेल्योर

दूसरी किशोरी गुणवंती अब भी लापता है. रामनारायण ने आरोप लगाया कि ईंट-भट्ठे के पास पुरखोपट्टी और दूसरे गांवों के कई नशेड़ी अड्डा जमाकर नशा करते हैं. नशेड़ी रात के 10 बजे तक वहीं रहते हैं. उसने आशंका जताई कि नशेड़ियों ने ही उसकी बहन के साथ कुछ गलत करके उसकी हत्या कर दी है. उसने कहा कि कई बार पुलिस से इन नशेड़ियों के खिलाफ शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: जल्द मास्टर प्लान बनाकर जल जमाव की समस्या होगी दूर : दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.