दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन असहाय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. खासकर वैसे बूढ़े मां-बाप को काफी परेशानियां हो रही है, जिनके घर के सदस्य दूसरे प्रदेश में रह कर गांव में रहे बूढ़े मां-बाप का पालन पोषण करते थे. दूसरी तरफ लॉकडाउन के कारण प्रदेश में रह रहे बेटे का रोजगार छीन गया है. वहीं, गांव में लॉकडाउन के कारण बूढ़े मां-बाप दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा आगे आए है.
जरूरतमंद परिवारों के बीच पहुंचाई गई मदद
जिला के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र में जहां दर्जनों परिवार ऐसे है, जिनके बच्चे दूसरे प्रदेशों में रहकर अपने रोजगार से गांव में रह रहे बूढ़े मां-बाप का ख्याल रखते थे. 14 अप्रैल से लगे लॉक डाउन ने उनका रोजगार को छीन लिया और उनके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा कर हो गई है. इस बात की जानकारी घनश्यामपुर थाना के चौकीदार ने थानाध्यक्ष को दी तो, उन्होंने ऐसे 50 परिवारों को चिन्हित कर मदद पहुंचाने का काम शुरु किया है.
थानाध्यक्ष ने हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने अपने थाना क्षेत्र के 50 असहाय लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. राहत सामग्री 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 4 किलो आलू, 1 किलो प्याज, 1 किलो सरसों का तेल सहित अन्य सामानों का वितरण किया गया. थानाध्यक्ष ने जरूरतमंद परिवारों को यह भी आश्वासन दिया कि अगर किसी और चीज की जरुरत हो तो उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.