दरभंगा: बिहार में एनडीए भारी जीत की ओर बढ़ रही है. दरभंगा से एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर दो लाख मतों से जीत चुके हैं. उन्होंने आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी को करीब पौने तीन लाख रिकॉर्ड वोटों से हरा दिया है. इस अप्रत्याशित जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता अबीर और गुलाल से जश्न मना रहे हैं.
गोपालजी ठाकुर की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है. दरभंगा में जश्न शुरू हो चुका है. महिलाएं झूमते, रंग गुलाल उड़ाते हुए खुशी जाहिर कर रही हैं. इस जीत के बाद मोदी मोदी के नारे गूंज रहे हैं. इस जश्न में कार्यकर्ताओं ने शंख भी बजाया.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि दरभंगा में विपक्षी पार्टियां वंदे मातरम् कहने से डरती थी. लेकिन बीजेपी की ये जीत देशभक्ति के नाम है. एनडीए की जीत मानों सुनामी की तरह आई है. पिछली बार से भी ज्यादा वोटों से इस बार जीत हासिल हुई है.