दरभंगा: डीएम डॉ त्यागराजन ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सभी पैक्सों में गेहूं की अधिप्राप्ति जल्द ही शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिले में गेहूं के फसल की कटनी लगभग पूरी होने जा रही हैं. इसलिए पैक्सों के जरिए किसानों से गेहूं की खरीद का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाना जरूरी है, ताकि किसानों को सरकार की ओर से निर्धारित 1925 रुपये प्रति क्विंटल का मूल्य मिल सके. डीएम ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षा बैठक में ये बाते कहीं.
गेंहू की अधिप्राप्ति पूरी पारदर्शिता से पूरी कराने का निर्देश
डीएम ने डीसीओ को निर्देश दिया की सभी बीसीओ अपने अपने पोषक क्षेत्र के किसानों का निबंधन कराने और गेहूं प्राप्त कर लेने के बाद भुगतान किया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि गेंहू की अधिप्राप्ति पूरी पारदर्शिता से पूरी हो, इसमें किसी भी सूरत में बिचौलियों की दखलंदाज़ी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने डीसीओ से कहा कि गेहूं अधिप्राप्ति कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे और रोजाना शाम में रिपोर्ट देगें.
जल्द करे राशन कार्ड का वितरण
डीएम ने कहा कि छूटे हुए योग्य लाभार्थियों को नया राशन कार्ड उपलब्ध कराएं और राशन कार्ड के लंबित और अस्वीकृत आवेदनों का भी जल्द निपटारा करें. अब तक हुए इस काम की भी समीक्षा की गयी है, जिसमे डीएम ने सभी एसडीओ और प्रखंड पणन पदाधिकारियों को ज्यादा संख्या में कार्यपालक सहायकों को लगाकर सभी लंबित एवं अस्वीकृत आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही नया राशन कार्ड जारी करने और लाभुकों के आधार से सीडिंग कराने का निर्देश भी दिया है.