ETV Bharat / city

Darbhanga Burning Case: पीड़ित परिजनों से डीएम ने की मुलाकात, मामले का स्पीडी ट्रायल करा कर न्याय दिलाने का दिया भरोसा - Land Mafia Burnt Three People Alive

दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने भू-माफिया द्वारा जिंदा जलाकर मारे गए 3 लोगों (3 people killed in Darbhanga burning case) के परिजनों से मुलाकात की. डीएम ने उस घटना में घायल युवती निक्की झा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने इस मामले का स्पीडी ट्रायल करा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Darbhanga Burning Case
Darbhanga Burning Case
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 7:31 AM IST

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajeev Roshan) ने भू-माफिया द्वारा जिंदा जलाकर मारे गए 3 लोगों (3 people killed in Darbhanga burning case) के परिजनों से मुलाकात की. डीएम पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और सबसे पहले इस घटना में मारे गए पिंकी और संजय झा की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. डीएम ने उस हादसे में बुरी तरह से झुलसी (Land Mafia Burnt Three People Alive) हुई युवती निक्की का भी हाल जाना और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. डीएम ने इस घटना का स्पीडी ट्रायल करा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

डीएम से मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार की चौथी झुलसी हुई युवती निक्की ने कहा कि उन्हें डीएम ने न्याय का भरोसा दिलाया है. डीएम ने उन्हें और उनके परिवार को पूरी सुरक्षा देने का भी आश्वासन दिया है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए डीएम राजीव रौशन ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी स्थिति की जानकारी ली है. वे इस घटना का स्पीडी ट्रायल कराने की सिफारिश करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी होंगे, उन्हें कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए कानून के दायरे में हर कदम उठाये जाएंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Darbhanga Burning Case: मारे गये 3 लोगों के परिजनों से मिले JAP सुप्रीमो पप्पू यादव, CBI जांच के लिए जाएंगे कोर्ट

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा. इसके अलावा पीड़ित परिवार ने उनसे चिकित्सा और आर्थिक सहायता को लेकर आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस पर भी विचार करेगा और कानून के दायरे में हर संभव मदद करेगा. डीएम ने कहा कि इस तरह की आपराधिक घटनाओं को जागरुकता के माध्यम से रोका जा सकता है. समाज में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए लोगों को मिलकर इसका प्रतिरोध करना होगा और जागरूक रहना होगा.

बता दें कि बीती 9 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड पर स्थित संजय झा के मकान को भू-माफिया ने जेसीबी से जबरन ढहाने की कोशिश की थी. पीड़ित परिवार ने इसको लेकर नगर थाना प्रभारी और दरभंगा के एसएसपी से लिखित शिकायत की थी. परिवार का आरोप है कि इसके बावजूद उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. इसकी वजह से अगले ही दिन 10 फरवरी को भू-माफिया दोबारा आ धमके. आरोप है कि उन्होंने संजय झा के घर में आग लगा दी. आगजनी की इस घटना में संजय झा, उनकी गर्भवती बहन पिंकी और छोटी बहन निक्की गंभीर रूप से झुलस गए. गर्भवती पिंकी झा के बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई थी. उसके 3 दिन बाद पिंकी और संजय ने भी पीएमसीएच में दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें केस में अब तक क्या-क्या हुआ

इस घटना के बाद दरभंगा में आक्रोश व्याप्त हो गया. वामपंथी दलों समेत विपक्ष ने 16 फरवरी को दरभंगा बंद का आह्वान किया था जो काफी असरदार रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब इस कांड में मुख्य अभियुक्त शिव कुमार झा समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरभंगा एसएसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को निलंबित कर दिया था. दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की की थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन (Darbhanga DM Rajeev Roshan) ने भू-माफिया द्वारा जिंदा जलाकर मारे गए 3 लोगों (3 people killed in Darbhanga burning case) के परिजनों से मुलाकात की. डीएम पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और सबसे पहले इस घटना में मारे गए पिंकी और संजय झा की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. डीएम ने उस हादसे में बुरी तरह से झुलसी (Land Mafia Burnt Three People Alive) हुई युवती निक्की का भी हाल जाना और उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. डीएम ने इस घटना का स्पीडी ट्रायल करा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

डीएम से मुलाकात के बाद पीड़ित परिवार की चौथी झुलसी हुई युवती निक्की ने कहा कि उन्हें डीएम ने न्याय का भरोसा दिलाया है. डीएम ने उन्हें और उनके परिवार को पूरी सुरक्षा देने का भी आश्वासन दिया है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए डीएम राजीव रौशन ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी स्थिति की जानकारी ली है. वे इस घटना का स्पीडी ट्रायल कराने की सिफारिश करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी होंगे, उन्हें कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए कानून के दायरे में हर कदम उठाये जाएंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Darbhanga Burning Case: मारे गये 3 लोगों के परिजनों से मिले JAP सुप्रीमो पप्पू यादव, CBI जांच के लिए जाएंगे कोर्ट

उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा. इसके अलावा पीड़ित परिवार ने उनसे चिकित्सा और आर्थिक सहायता को लेकर आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस पर भी विचार करेगा और कानून के दायरे में हर संभव मदद करेगा. डीएम ने कहा कि इस तरह की आपराधिक घटनाओं को जागरुकता के माध्यम से रोका जा सकता है. समाज में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए लोगों को मिलकर इसका प्रतिरोध करना होगा और जागरूक रहना होगा.

बता दें कि बीती 9 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड पर स्थित संजय झा के मकान को भू-माफिया ने जेसीबी से जबरन ढहाने की कोशिश की थी. पीड़ित परिवार ने इसको लेकर नगर थाना प्रभारी और दरभंगा के एसएसपी से लिखित शिकायत की थी. परिवार का आरोप है कि इसके बावजूद उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. इसकी वजह से अगले ही दिन 10 फरवरी को भू-माफिया दोबारा आ धमके. आरोप है कि उन्होंने संजय झा के घर में आग लगा दी. आगजनी की इस घटना में संजय झा, उनकी गर्भवती बहन पिंकी और छोटी बहन निक्की गंभीर रूप से झुलस गए. गर्भवती पिंकी झा के बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई थी. उसके 3 दिन बाद पिंकी और संजय ने भी पीएमसीएच में दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें केस में अब तक क्या-क्या हुआ

इस घटना के बाद दरभंगा में आक्रोश व्याप्त हो गया. वामपंथी दलों समेत विपक्ष ने 16 फरवरी को दरभंगा बंद का आह्वान किया था जो काफी असरदार रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब इस कांड में मुख्य अभियुक्त शिव कुमार झा समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरभंगा एसएसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को निलंबित कर दिया था. दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इस घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की की थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.