दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की देश सेवा के 20 साल पूरे होने के अवसर पर 20 दिनों तक उन्हें शुभकामना संदेश (Greetings Message for PM Modi) भेजने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दरभंगा के पुअर होम दृष्टिहीन विद्यालय (Poor Home Blind School) के छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रेल लिपि में बधाई संदेश भेजा है. साथ ही यहां के मूक-बधिर बच्चों (Deaf Children) ने इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और उन्हें पोस्टकार्ड पर शुभकामना संदेश लिखकर भेजा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में चौकीतोड़ डांस, 'आई हो दादा...' गाने पर बेकाबू हुआ मुखिया
इस मौके पर कार्यक्रम के राज्य संयोजक दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी, हायाघाट के विधायक रामचंद्र प्रसाद और विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने दिव्यांग बच्चों के बीच फल वितरित किया. दृष्टिहीन दिव्यांग विद्यालय के छात्र उज्जवल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू की है. पीएम के इस कदम से दिव्यांग समुदाय के लोग खुश हैं. वे लोग ब्रेल लिपि के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भेज रहे हैं और उनके दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं.
दृष्टिहीन विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश किरण झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए इस्तेमाल होने वाले विकलांग शब्द को हटाकर उसकी जगह दिव्यांग शब्द दिया.
'इससे शारीरिक रूप से अक्षम लोगों में आत्मविश्वास जागा और उन्हें जिंदगी में कुछ करने का हौसला मिला. इसलिए उनके विद्यालय के छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रेल लिपि में शुभकामना संदेश भेजा है और वे सभी लोग पीएम के दीर्घायु होने की कामना करते हैं.' : राकेश किरण झा, प्रधानाचार्य दृष्टिहीन विद्यालय
ये भी पढ़ें- कुछ इस तरीके से मनाया जा रहा PM मोदी का जन्मदिन, कहीं हवन तो कहीं बांटे गए लड्डू
वहीं, इस अभियान के राज्य संयोजक और दरभंगा नगर के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा के 20 साल पूरे होने पर 20 दिनों तक उन्हें देश के विभिन्न वर्ग के लोग शुभकामना संदेश भेज रहे हैं. इसी अवसर पर उन्हें दृष्टिहीन दिव्यांग विद्यालय में आमंत्रित किया गया था.
'यहां के छात्रों ने ब्रेल लिपि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना संदेश भेजकर उनके दीर्घायु होने की कामना की है. साथ ही यहां के मूक-बधिर बच्चों ने इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामना दी और पोस्टकार्ड लिखकर उन्हें बधाई संदेश प्रेषित किया.' : संजय सरावगी, नगर विधायक, दरभंगा
ये भी पढ़ें- 'मिथिला मखाना अब अमेरिका-इंग्लैंड तक होगा निर्यात, जल्द मिलेगा जीआई टैग'
ये भी पढ़ें- 18 साल से बंद पड़े दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना