दरभंगाः बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By ELection in Bihar) के लिए प्रचार जारी है. इसी बीच भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि बिहार उपचुनाव में राजद की जीत होगी. महामारी, मंहगाई और बेकारी से त्रस्त लोग डबल इंजन की सरकार के विरोध में वोट करेंगे. ये दावा उन्होंने दरभंगा में प्रेस वार्ता के दौरान गुरुवार को कही.
इन्हें भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान में पूरी ताकत झोंकेगी RJD, 21-23 अक्टूबर तक कैंप करेंगे तेजस्वी यादव
ज्ञात हो कि बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. इन दो सीटों में एक सीट दरभंगा जिले का कुशेश्वरस्थान विधानसभा (अ.जा.) सीट है. इस सीट पर राजद के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा इन दिनों कुशेश्वरस्थान में प्रचार के लिए दरभंगा में कैंप कर रहे हैं.
इस दौरान धीरेंद्र झा ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दो सीटों पर बिहार में हो रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन हारेगा और राजद उम्मीदवारों की जीत होगी. जमीनी रिपोर्ट बता रही है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी गणेश भारती के पक्ष में बड़ी सामाजिक-राजनीतिक गोलबंदी बन रही है.
इन्हें भी पढ़ें- विधानसभा शताब्दी समारोह: राष्ट्रपति बोले- 'बिहार आने पर लगता है, घर आया हूं'
धीरेंद्र झा ने आगे कहा कि जदयू-भाजपा के नेताओं के झूठे प्रचार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 15 वर्षों में जिन लोगों ने बाढ़ की विभीषिका के भूगोल को बढ़ाने का काम किया है, वे आज बाढ़ के स्थायी समाधान की बात कर रहे हैं. हरिनगर से रेल लाइन का आगे नहीं बढ़ना और कुशेश्वरस्थान का रेल सम्पर्क से नहीं जुड़ना मौजूदा सरकार पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है.
पोलित ब्यूरो सदस्य ने आगे कहा कि बिहार मजदूरों के पलायन का जोन बन चुका है. प्रवासी मजदूरों के लिये कोई कानून नहीं बनाया गया है जिसके लिये यह सरकार जनता के कटघरे में है. उन्होंने आगे कहा कि भाकपा माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम और उपनेता सत्यदेव राम भी चुनाव प्रचार के लिए आएंगे. भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने आगे कहा कि माले के सभी नेता-कार्यकर्ताओं की टीम जमीनी प्रचार में उतरी हुई है. गांव-गांव में सभाओं के जरिये मतदाताओं को गोलबंद कर रहे हैं.
पोलित ब्यूरो सदस्य ने आगे कहा बाढ़ से तबाह दरभंगा के किसानों के लिये दूसरी बड़ी विपत्ति हाल की भारी बारिश साबित हो रही है. इस बेमौसम की बारिश ने धान की फसल को नष्ट कर दिया है. इसका प्रतिकूल असर रबी की फसल पर भी होगी क्योंकि खेतों में पानी जमा है. उन्होंने मांग की है कि केजरीवाल सरकार की तर्ज पर बिहार के किसानों को मुआवजा दिया जाय.