दरभंगा: बिहार के दरभंगा में भाकपा माले ने कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन (CPI ML Protest in Darbhanga) किया. पंडासराय भगत सिंह नगर में बसे परिवार को जमीन का पर्चा देने, सरकारी जमीन पर बहुमंजिला मकान बनाने, भगत सिंह नगर में मूलभूत सुविधा बहाल करने सहित कई मुद्दों को लेकर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं (CPI ML Workers Protest in Darbhanga) ने डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- Video: अवैध संबंध का आरोप लगाकर पत्नी पर ढाया जुर्म, पहले सिर मुंडाया, फिर कालिख पोतकर पूरा गांव घुमाया
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने दरभंगा जीएम रोड में एक ही परिवार के लोगों को जिंदा जला देने वालो अपराधी को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवर को 25 लाख रुपया मुआवजा देने, दरभंगा में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने सहित अन्य मांग को लेकर दरभंगा डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया. नगर सचिव सदीक भारती ने कहा कि पंडासराय के भगत सिंह नगर में कई साल से लगभग 100 परिवार बसे हुए हैं.
'25 परिवार को जमीन का पर्चा मिला हुआ है और अन्य परिवार को नहीं मिला है. सरकार अविलंब सभी परिवार को जमीन का पर्चा दे. 25 परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिले. भगत सिंह नगर में सड़क, शौचालय, स्ट्रीट लाइट, सहित अन्य सुविधा को भी बहाल करना होगा. बहादुरपुर सीओ और कर्मचारी, भूमाफिया के बहकावे में दलित-गरीब को उजाड़ने की साजिश रच रहे है जिसे भगत सिंह नगर के लोग कामयाब नहीं होने देंगे.'- सदीक भारती, नगर सचिव, भाकपा माले
भाकपा माले के वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार दलित गरीब विरोधी है. वर्षों से दलित-गरीब जमीन पर बसे हुए हैं. आज उनको जमीन से उजाड़ा जा रहा है. सरकार को सभी भूमिहीन परिवार को जमीन व आवास की गारंटी करना होगा. उन्होंने कहा कि दरभंगा शहर में अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है. जीएम रोड घटना कांड में अभी तक मुख्य अपराधी की गिरफ्तार नहीं होना पूरे मामले में भूमाफिया और पुलिस के साठ-गांठ को दर्शाता है. अविलंब मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाए.
ये भी पढ़ें- 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः भाकपा माले ने कहा- SSP और SI पर सरकार करे कार्रवाई
ये भी पढ़ें- सीपीआई माले नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, SSP पर लगाया आरोपी को संरक्षण देने का आरोप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP