ETV Bharat / city

Darbhanga Burning Case: दरभंगा SP पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो- भाकपा माले - bihar news

दरभंगा में भूमाफिया द्वार एक ही परिवार (Land Dispute in Darbhanga) को जिंदा जलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. भाकपा माले ने मामले को लेकर दरभंगा बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह मार्च निकाला और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की सरकार से सहायता राशि देने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

3 लोगों को जिंदा जलाने का मामला
3 लोगों को जिंदा जलाने का मामला
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 8:19 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में (Crime in Darbhanga) नाराजगी है. जीएम रोड स्थित चर्चित हत्याकांड को लेकर जन आक्रोश बढ़ रहा है. बीते 10 फरवरी को भू माफियाओं ने एक परिवार को जिंदा जला दिया (Land Mafia Burnt Three People Alive) था, जिसमें 4 लोग बुरी तरह झुलस गए थे. तीनों लोगों की मौत हो चुकी है. इस हत्याकांड के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में भाकपा माले के द्वारा दरभंगा बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह प्रतिवाद मार्च निकाला गया.

ये भी पढ़ें- सीपीआई माले नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, SSP पर लगाया आरोपी को संरक्षण देने का आरोप

मामले में पुलिस प्रशासन को भी राजनीतिक दल कटघरे में खड़े कर रहे हैं. इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर भाकपा माले के द्वारा दरभंगा बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह प्रतिवाद मार्च निकाला गया. भाकपा माले नेताओं का कहना था कि पीड़ित परिवार को 50,00000 रुपए की सहायता राशि अविलंब सरकार के द्वारा दिए जाने (CPI ML Demand Compensation on Darbhanga Burning Case) चाहिए. वहीं, नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करते हुए इस मामले में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए

बता दें कि बिहार के दरभंगा में जमीन विवाद में भू-माफियाओं की आगजनी में जख्मी तीन लोगों की मौत के मामले में भाकपा माले ने बुधवार को प्रदर्शन के बाद प्रेस कांफ्रेंस किया. जिसमें माले नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और प्रदेश जंगलराज की स्थिति में आ गया है. गौरतलब है कि गत 10 फरवरी को दरभंगा में जमीन विवाद में भू-माफियाओं द्वारा 3 लोगों को जिंदा जलाने और घर को जबरन जेसीबी से ढहाने की कोशिश की गई थी.

इस घटना में 3 लोग झुलस गये थे. बुरी तरह झुलसे भाई व बहन की मौत हो (Two killed in Darbhanga burning case) गई थी. मंगलवार की सुबह पिंकी झा की मौत हुई और भाई संजय झा की मौत भी इलाज के दौरान हो गई. पिंकी झा के गर्भ में पल रहे नवजात की पहली ही मौत हो चुकी थी. पिंकी की बहन निक्की भी इस घटना में घायल हुई थी.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः नेपाल सीमा पर छिपा है मुख्य आरोपी, गिरफ्तारी के लिए SIT गठित

ये भी पढ़ें- दरभंगा में 3 लोगों को जलाने का मामला: मंत्री संजय झा बोले- नहीं बख्शे जायेंगे अपराधी, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में (Crime in Darbhanga) नाराजगी है. जीएम रोड स्थित चर्चित हत्याकांड को लेकर जन आक्रोश बढ़ रहा है. बीते 10 फरवरी को भू माफियाओं ने एक परिवार को जिंदा जला दिया (Land Mafia Burnt Three People Alive) था, जिसमें 4 लोग बुरी तरह झुलस गए थे. तीनों लोगों की मौत हो चुकी है. इस हत्याकांड के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में भाकपा माले के द्वारा दरभंगा बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह प्रतिवाद मार्च निकाला गया.

ये भी पढ़ें- सीपीआई माले नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, SSP पर लगाया आरोपी को संरक्षण देने का आरोप

मामले में पुलिस प्रशासन को भी राजनीतिक दल कटघरे में खड़े कर रहे हैं. इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर भाकपा माले के द्वारा दरभंगा बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह प्रतिवाद मार्च निकाला गया. भाकपा माले नेताओं का कहना था कि पीड़ित परिवार को 50,00000 रुपए की सहायता राशि अविलंब सरकार के द्वारा दिए जाने (CPI ML Demand Compensation on Darbhanga Burning Case) चाहिए. वहीं, नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करते हुए इस मामले में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए

बता दें कि बिहार के दरभंगा में जमीन विवाद में भू-माफियाओं की आगजनी में जख्मी तीन लोगों की मौत के मामले में भाकपा माले ने बुधवार को प्रदर्शन के बाद प्रेस कांफ्रेंस किया. जिसमें माले नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और प्रदेश जंगलराज की स्थिति में आ गया है. गौरतलब है कि गत 10 फरवरी को दरभंगा में जमीन विवाद में भू-माफियाओं द्वारा 3 लोगों को जिंदा जलाने और घर को जबरन जेसीबी से ढहाने की कोशिश की गई थी.

इस घटना में 3 लोग झुलस गये थे. बुरी तरह झुलसे भाई व बहन की मौत हो (Two killed in Darbhanga burning case) गई थी. मंगलवार की सुबह पिंकी झा की मौत हुई और भाई संजय झा की मौत भी इलाज के दौरान हो गई. पिंकी झा के गर्भ में पल रहे नवजात की पहली ही मौत हो चुकी थी. पिंकी की बहन निक्की भी इस घटना में घायल हुई थी.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः नेपाल सीमा पर छिपा है मुख्य आरोपी, गिरफ्तारी के लिए SIT गठित

ये भी पढ़ें- दरभंगा में 3 लोगों को जलाने का मामला: मंत्री संजय झा बोले- नहीं बख्शे जायेंगे अपराधी, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.