ETV Bharat / city

दरभंगा: सीएम कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष ने नगर निगम को दिया आर्थिक सहयोग - वैजयंती खेरिया

मेयर वैजयंती खेरिया ने कहा कि दरभंगा नगर निगम की ओर से डॉ चौरसिया दंपत्ति के इस सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं. इनकी यह पहल सराहनीय और अनुकरणीय है. हम सभी समर्थ लोगों से अपील करते हैं कि वे आगे बढ़कर हमारी मदद करें. हमारे लिए यह सुखद है कि दरभंगा में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है, पर अभी कोरोना से लंबी जंग बाकी है.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 7:24 PM IST

दरभंगा: जानलेवा कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण को रोकने के लिए सी एम कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया ने दरभंगा नगर निगम को आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने दरभंगा नगर निगम की मेयर वैजयंती खेरिया को 51 हजार रुपये का चेक दिया. इस दौरान डॉ आर एन चौरसिया की पत्नी डॉ अंजू कुमारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारी पहली प्राथमिकता लोगों में वायरस के प्रसार को पूरी तरह रोकना है. इसके अलावा भूखे लोगों तक नियमित रूप से खाना पहुंचाना भी हमारी प्राथमिकता है ताकि लोग बीमार होने से बच सकें. इस बीमारी में थोड़ी-सी भी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है.

मेयर ने सभी लोगो से की लॉक डाउन का पालन करने की अपील
मेयर वैजयंती खेरिया ने कहा कि जिला प्रशासन और दरभंगा नगर निगम इस भयावह तथा तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है. जरूरत है कि आम लोग सामाजिक दूरी बनाएं रखे. सभी अपने-अपने घरों में रहकर घर-परिवार, समाज और राष्ट्र को इस गंभीर संकट से बचाएं. उन्होंने कहा कि दरभंगा नगर निगम की ओर से डॉ चौरसिया दंपत्ति के इस सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं. इनकी यह पहल सराहनीय और अनुकरणीय है. हम सभी समर्थ लोगों से अपील करते हैं कि वे आगे बढ़कर हमारी मदद करें. हमारे लिए यह सुखद है कि दरभंगा में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है, पर अभी कोरोना से लंबी जंग बाकी है.

चौरसिया दंपत्ति के इस पहल की लोग कर रहे सराहना
वही डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि इस विपदा की इस घड़ी में हम शासन-प्रशासन के न केवल साथ हैं, बल्कि समाज के लिए भी संवेदनशील हैं. ऐसी राष्ट्रीय आपदा के काल में आगे आकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तन-मन-धन से सहयोग करना ही मानवीय धर्म है. उन्होंने मेयर से आग्रह किया कि उनकी सहायता राशि से लॉक डाउन के दौरान दिन-रात सड़कों और मोहल्लों में काम करने वाले स्वास्थ्य और सेवा कर्मियों, मीडिया कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स और गरीबों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जाए.

दरभंगा: जानलेवा कोरोना वायरस के खतरनाक संक्रमण को रोकने के लिए सी एम कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया ने दरभंगा नगर निगम को आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने दरभंगा नगर निगम की मेयर वैजयंती खेरिया को 51 हजार रुपये का चेक दिया. इस दौरान डॉ आर एन चौरसिया की पत्नी डॉ अंजू कुमारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारी पहली प्राथमिकता लोगों में वायरस के प्रसार को पूरी तरह रोकना है. इसके अलावा भूखे लोगों तक नियमित रूप से खाना पहुंचाना भी हमारी प्राथमिकता है ताकि लोग बीमार होने से बच सकें. इस बीमारी में थोड़ी-सी भी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है.

मेयर ने सभी लोगो से की लॉक डाउन का पालन करने की अपील
मेयर वैजयंती खेरिया ने कहा कि जिला प्रशासन और दरभंगा नगर निगम इस भयावह तथा तीव्र गति से बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है. जरूरत है कि आम लोग सामाजिक दूरी बनाएं रखे. सभी अपने-अपने घरों में रहकर घर-परिवार, समाज और राष्ट्र को इस गंभीर संकट से बचाएं. उन्होंने कहा कि दरभंगा नगर निगम की ओर से डॉ चौरसिया दंपत्ति के इस सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं. इनकी यह पहल सराहनीय और अनुकरणीय है. हम सभी समर्थ लोगों से अपील करते हैं कि वे आगे बढ़कर हमारी मदद करें. हमारे लिए यह सुखद है कि दरभंगा में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है, पर अभी कोरोना से लंबी जंग बाकी है.

चौरसिया दंपत्ति के इस पहल की लोग कर रहे सराहना
वही डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि इस विपदा की इस घड़ी में हम शासन-प्रशासन के न केवल साथ हैं, बल्कि समाज के लिए भी संवेदनशील हैं. ऐसी राष्ट्रीय आपदा के काल में आगे आकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तन-मन-धन से सहयोग करना ही मानवीय धर्म है. उन्होंने मेयर से आग्रह किया कि उनकी सहायता राशि से लॉक डाउन के दौरान दिन-रात सड़कों और मोहल्लों में काम करने वाले स्वास्थ्य और सेवा कर्मियों, मीडिया कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स और गरीबों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.