दरभंगा: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Bihar Minister Jivesh Mishra) ने दरभंगा में भू-माफिया द्वारा जलाकर मारे गए 3 लोगों के परिजनों (Darbhanga Burning Case victim family) से मुलाकात की. मंत्री ने इस घटना में मारे गए संजय झा और उनकी बहन पिंकी झा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस घटना में चाहे जो भी दोषी हों. वे बख्शे नहीं जाएंगे. पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा.
मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि दरभंगा की यह वारदात जघन्य घटना है. सरकार की इस घटना पर पूरी नजर है. उन्होंने कहा कि इस घटना में चाहे पुलिस प्रशासन के अधिकारी हों या अपराधी, जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा. परिवार को मुआवजा या सरकारी नौकरी देने के मामले में सरकार नियम के अनुसार विचार कर रही है.
ये भी पढ़ें: दरभंगा बर्निंग केस: सड़क जाम कर रहे मिथिला निर्माण सेना के अध्यक्ष समेत चार गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि डीएम खुद पीड़ित परिवार से मिले हैं और स्थिति का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी, उसका पालन किया जाएगा और पीड़ित परिवार को पूरी मदद दी जाएगी. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ऐसे उपाय कर रही है कि राज्य में भू-माफिया किसी की जमीन नहीं हड़प सकें. राज्य में भूमि विवाद की वजह से ही 70 फीसदी अपराध हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इसको लेकर कदम उठा रहा है. भविष्य में भू-माफिया किसी की जमीन नहीं हड़प पाएंगे. जमीन जिसकी है, उसी की रहेगी.
ये भी पढ़ें: Darbhanga Burning Case की एसआईटी जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस करें- कीर्ति आजाद
बता दें कि बीती 9 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड पर स्थित संजय झा के मकान को भू-माफिया ने जेसीबी से जबरन ढहाने की कोशिश की थी. पीड़ित परिवार ने इसको लेकर नगर थाना प्रभारी और दरभंगा के एसएसपी से लिखित शिकायत की थी. परिवार का आरोप है कि इसके बावजूद उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. इसकी वजह से अगले ही दिन 10 फरवरी को भू-माफिया दोबारा आ धमके. आरोप है कि उन्होंने संजय झा के घर में आग लगा दी. आगजनी की इस घटना में संजय झा, उनकी गर्भवती बहन पिंकी और छोटी बहन निक्की गंभीर रूप से झुलस गए. गर्भवती पिंकी झा के बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई थी. उसके 3 दिन बाद पिंकी और संजय ने भी पीएमसीएच में दम तोड़ दिया था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP