ETV Bharat / city

29 मार्च को होने वाला बिहार बी-एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 स्थगित, LNMU ने की घोषणा

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 9:13 PM IST

कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन में बिहार बी-एड सीईटी 2020 का आयोजन 29 मार्च को हो रहा था. कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट की वजह से विवि ने सुप्रीम कोर्ट से गाइड लाइन मांगी थी,इसपर कोर्ट ने स्थिति सामान्य होने तक प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का आदेश दिया है

B-Ed Common Entrance Test
B-Ed Common Entrance Test

दरभंगा: बिहार बी-एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2020 स्थगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस के खौफ की वजह से 29 मार्च को होने वाली ये परीक्षा स्थगित की गई है. राज्य में बी-एड प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रहे ललित नारायण मिथिला विवि ने इसकी घोषणा की है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थगित हुई सीईटी
इस बारे में ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन में बिहार बी-एड सीईटी 2020 का आयोजन 29 मार्च को हो रहा था. कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट की वजह से राज्य सरकार और यूजीसी ने सभी शैक्षणिक और परीक्षा की गतिविधियों पर रोक लगा दी है. इसके बाद विवि ने सुप्रीम कोर्ट से गाइड लाइन मांगी थी. इसपर कोर्ट ने स्थिति सामान्य होने तक प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का आदेश दिया है. इसके बाद ही बी-एड प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. स्थिति सामान्य होने पर नई तारीखों की घोषणा की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा बना नोडल विवि
बता दें कि बिहार के विवि, कॉलेजों और निजी शिक्षण संस्थानों में बी-एड में एडमिशन के लिए बिहार बी-एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 का आयोजन होना है. इसके लिए ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा को नोडल विवि बनाया गया है. बिहार के 10 शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा, आरा, छपरा, पूर्णिया, मुंगेर और मधेपुरा में कुल 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस प्रवेश परीक्षा में 1 लाख 22 हज़ार से ज़्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे.

दरभंगा: बिहार बी-एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) 2020 स्थगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस के खौफ की वजह से 29 मार्च को होने वाली ये परीक्षा स्थगित की गई है. राज्य में बी-एड प्रवेश परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रहे ललित नारायण मिथिला विवि ने इसकी घोषणा की है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्थगित हुई सीईटी
इस बारे में ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन में बिहार बी-एड सीईटी 2020 का आयोजन 29 मार्च को हो रहा था. कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट की वजह से राज्य सरकार और यूजीसी ने सभी शैक्षणिक और परीक्षा की गतिविधियों पर रोक लगा दी है. इसके बाद विवि ने सुप्रीम कोर्ट से गाइड लाइन मांगी थी. इसपर कोर्ट ने स्थिति सामान्य होने तक प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का आदेश दिया है. इसके बाद ही बी-एड प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. स्थिति सामान्य होने पर नई तारीखों की घोषणा की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा बना नोडल विवि
बता दें कि बिहार के विवि, कॉलेजों और निजी शिक्षण संस्थानों में बी-एड में एडमिशन के लिए बिहार बी-एड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 का आयोजन होना है. इसके लिए ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा को नोडल विवि बनाया गया है. बिहार के 10 शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा, आरा, छपरा, पूर्णिया, मुंगेर और मधेपुरा में कुल 130 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस प्रवेश परीक्षा में 1 लाख 22 हज़ार से ज़्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.