बगहा: पश्चिम बंगाल से गुमशुदा दो लड़कियों की तलाश में कोलकाता पुलिस बगहा पहुंची. यहां छापेमारी कर एक लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. दूसरी लड़की की तलाश अभी जारी है. इस मामले में बगहा के चौतरवा से एक आर्केस्ट्रा संचालिका को भी गिरफ्तार किया है, जो पश्चिम बंगाल की ही रहने वाली है. जब पश्चिम बंगाल की पुलिस, चौतरवा में छापेमारी करना शुरू की तो इलाके में हड़कंप मच गया.
क्या है मामलाः बताया जा रहा है कि गिरफ्तार की गयी आर्केस्ट्रा संचालिका पश्चिम बंगाल की देवांन्धि थाना के बोरा बेलबीन गांव की रहने वाली है. वह पिछले कई वर्षों से चौतरवा थाना क्षेत्र के नजदीक एक मुहल्ले में रहकर आर्केस्ट्रा चलाती है. उस पर आरोप है कि उसने बंगाल की दो लड़कियों को बहला फुसलाकर बगहा लाया और जबरन आर्केस्ट्रा में काम करा रही थी. इस मामले में दोनों लड़कियो के परिजनों ने पश्चिम बंगाल में उनके गुमशुदगी का एफआईआर दर्ज करायी थी.
पुलिस ने की छापेमारीः पश्चिम बंगाल की पुलिस की जांच में यह पता चला कि लापता लड़कियां को आर्केस्ट्रा में काम करवाने के लिए जबरन ले जाया गया है. बंगाल पुलिस को लड़कियों को बगहा में होने की भी जानकारी मिली. इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस बगहा पहुंची. यहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से चौतरवा में छापेमारी की. एक लड़की को बरामद कर लिया गया. दूसरी लड़की की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
"पश्चिम बंगाल से दो लड़कियों के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी था. पश्चिम बंगाल पुलिस को लड़कियों के बगहा में होने के इनपुट मिले थे. उन्हीं लड़कियों की खोज में बंगाल की पुलिस आयी है. चौतरवा थाने की पुलिस इस मामले में बंगाल पुलिस को सहयोग कर रही है."- संजीत कुमार, चौतरवा थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः माही और मनीषा की देरी से बेकाबू हुई भीड़, स्टेज में आग और तोड़फोड़, पत्थरबाजी में कई घायल - Mahi and Manisha program