ETV Bharat / city

बिहार में NDA सरकार मार्केटिंग की तर्ज पर कर रही घोषणाएं और शिलान्यास- AAP - बिहार विधानसभा चुनाव

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने कहा कि बीते 15 सालों से राज्य में एनडीए की सरकार है. लेकिन, आजतक मिथिलांचल को कुछ भी नहीं मिला है. ये सब चुनावी ढकोसला है. एनडीए सरकार सिर्फ जनता को ठगने का काम करती है.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 6:06 PM IST

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में बस कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है. अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ चला है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने एनडीए सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही घोषणाओं और शिलान्यासों का दौर शुरू हो जाता है.

एनडीए एयरपोर्ट को बनाती है चुनावी मुद्दा
शंकर झा ने कहा कि जिस कोसी महासेतु का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, उसका शिल्यानस 17 साल पहले तत्कालीन प्रधनमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. इससे आप समझ सकते हैं कि एनडीए सरकार के विकास की रफ्तार कैसी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही एनडीए एयरपोर्ट को चुनावी मुद्दा बनाने लगती है. लोकसभा चुनाव से पहले दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई जहाज चालू हो रहा था. विधानसभा चुनाव में भी वहीं एयरपोर्ट चालू होने की बात कही जा रही है. जबकि हकीकत ये है कि रनवे का काम अभी तक 53% ही पाया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जनता को ठग रही है एनडीए
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए की सरकार रोज कुछ ना कुछ घोषणाएं कर रही है. लेकिन, जमीन पर कुछ भी नजर नहीं आता. पिछले चुनावों से मार्केटिंग की तरह एम्स की घोषणा चल रही है. अब तक इसका शिलान्यास भी नहीं हुआ है. बीते 15 सालों से इनकी सरकार है. लेकिन, आजतक मिथिलांचल को कुछ भी नही मिला है. ये सब चुनावी ढकोसला है. एनडीए सरकार सिर्फ जनता को ठगने का काम करती है.

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में बस कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है. अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ चला है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा ने एनडीए सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही घोषणाओं और शिलान्यासों का दौर शुरू हो जाता है.

एनडीए एयरपोर्ट को बनाती है चुनावी मुद्दा
शंकर झा ने कहा कि जिस कोसी महासेतु का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, उसका शिल्यानस 17 साल पहले तत्कालीन प्रधनमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. इससे आप समझ सकते हैं कि एनडीए सरकार के विकास की रफ्तार कैसी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही एनडीए एयरपोर्ट को चुनावी मुद्दा बनाने लगती है. लोकसभा चुनाव से पहले दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई जहाज चालू हो रहा था. विधानसभा चुनाव में भी वहीं एयरपोर्ट चालू होने की बात कही जा रही है. जबकि हकीकत ये है कि रनवे का काम अभी तक 53% ही पाया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जनता को ठग रही है एनडीए
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए की सरकार रोज कुछ ना कुछ घोषणाएं कर रही है. लेकिन, जमीन पर कुछ भी नजर नहीं आता. पिछले चुनावों से मार्केटिंग की तरह एम्स की घोषणा चल रही है. अब तक इसका शिलान्यास भी नहीं हुआ है. बीते 15 सालों से इनकी सरकार है. लेकिन, आजतक मिथिलांचल को कुछ भी नही मिला है. ये सब चुनावी ढकोसला है. एनडीए सरकार सिर्फ जनता को ठगने का काम करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.