दरभंगा: नशेड़ियों और नशे का कारोबार करने वालों के ख़िलाफ़ दरभंगा पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में विवि थाना क्षेत्र के बाघ मोड़ के पास बुधवार को पुलिस ने एक युवक को गांजा बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उसके पास से 17 पुड़िया में कुल 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया.
100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार युवक
सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बाघ मोड़ के पास गांजे का कारोबार चल रहा है. वहां नियमित रूप से युवक आकर गांजा खरीदकर पीते भी हैं. उनके आदेश के बाद विवि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसने छापेमारी कर एक युवक बिरजू महतो को करीब 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया.
संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए की जाएगी कार्रवाई
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में युवक ने मुजफ्फरपुर के सीमावर्ती गायघाट से गांजा लाकर बेचने की बात कही है.उसकी निशानदेही पर इस कारोबार में संलिप्त लोगों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी.