दरभंगा: सोमवार को जिले में 9वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग चैंपियनशिप संपन्न हो गई. इसमें हरियाणा की टीम ओवरऑल चैंपियन घोषित की गई, जिसे 34 पॉइंट मिली. 28 पॉइंट के साथ पंजाब की टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि 14 पॉइंट के साथ बिहार की टीम तीसरे स्थान पर रही. विजेताओं को बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी और ड्रैगन बोट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने मेडल देकर सम्मानित किया.
3 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में देश के 18 राज्यों की पुरुष टीम और 12 राज्यों की महिला टीमों ने भाग लिया. सभी ने एक स्वर में दरभंगा और बिहार की मेजबानी की प्रशंसा की.
विजेताओं ने खुशी जताई
- हरियाणा टीम के कप्तान मोनू ने कहा कि उन्हें चैंपियन बनकर बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने देश के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की और कहा कि इसके लिए वे जमकर मेहनत करेंगे.
- दूसरे स्थान पर रही पंजाब टीम की कप्तान परमजीत कौर ने कहा कि उनकी टीम यहां दूसरे स्थान पर रही है. वे अपनी कमियों को ढूंढ कर तैयारी करेंगे ताकि आगे प्रथम आ सकें.
- वहीं, तीसरे स्थान पर रही बिहार टीम की कप्तान श्वेता ने कहा कि उनकी टीम पंजाब और हरियाणा को हराने में सक्षम है. यहां से जाने के बाद सब मिलकर मेहनत करेंगे, ताकि अगली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहला स्थान ला सकें.
बिहार की मेजबानी देख धारणा बदली
वहीं, हरियाणा टीम के अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता थी कि बिहार में इंतजाम अच्छे नहीं मिलेंगे, लेकिन यहां की मेजबानी देखकर उनकी धारणा बदल गई. उन्होंने दरभंगा की तारीफ की और कहा कि हरियाणा के लड़के भारत के लिए खेलेंगे और ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतेंगे.
बेहतर आयोजन के लिए बिहार को दी बधाई
जबकि पंजाब टीम के कोच अमनदीप सिंह खेरा ने बिहार को बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि पंजाब के कपूरथला में अक्टूबर में साउथ एशिया ड्रैगन बोट चैंपियनशिप होने वाली है. हम कोशिश करेंगे कि भारत वहां विजेता बने.