दरभंगा: जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बगरहट्टा पुल के पास एक बैंक के सीएसपी संचालक से अपराधियों ने 5.5 लाख लूट लिए. वो एसबीआई की बिरौल शाखा से पैसे निकाल कर अपने गांव नारी लौट रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी बाबू राम और सिटी एसपी योगेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. एसएसपी ने एसबीआई की बिरौल शाखा में सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सिटी एसपी ने सीएसपी संचालक से भी पूछताछ की. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
एसबीआई की बिरौल ब्रांच से निकाले थे 5.5 लाख रुपये
सीएसपी संचालक मो. हसनैन ने बताया कि वह एसबीआई की बिरौल ब्रांच से 5.5 लाख रुपये निकाल कर अपने सीएसपी लौट रहा था. इसी दौरान बगरहट्टा पुल के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने उसकी स्कूटी रोक दी. उसके बाद गाड़ी गिरा कर उस पर चाकू और पिस्टल तान दिए.अपराधियों ने गोली मारने की धमकी देते हुए उनसे बैग छीन लिया और लाल रंग की एक गाड़ी पर सवार हो कर फरार हो गए. उसने बताया कि अपराधियों की गाड़ी का नंबर 3406 उसने देख लिया है.
'जल्द मामले का हो जाएगा निपटारा'
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. सीएसपी संचालक ने जो हुलिया दिया है और गाड़ी का नंबर बताया है उसकी मदद से भी सुराग तलाशे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बैंक की जिस शाखा से पैसे निकाल कर सीएसपी संचालक जा रहा था उसकी भी जांच की जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द मामले का निपटारा कर लिया जाएगा.