छपरा: बिहार के छपरा में सड़क हादसा (Road Accident In Chapra) हुआ है. पानापुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो युवक जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बाद घायल हुए लोगों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में पुलिस जुटी है .मृतकों की पहचान बेलौर गांव निवासी 81 वर्षीय तसरूद्दीन मियां एवं समरुद्दीन मिया की 47 वर्षीय पत्नी नासबुन बीबी के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में बालू लदा ट्रक सवारियों से भरे ऑटो पर पलटा, 5 की मौत
घायलों का चल रहा है इलाज: घटना छपरा जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोरा-लखनपुर मुख्य पथ पर बेलौर गांव के पास की है. जहां शुक्रवार की देर रात्रि सतजोरा बाजार की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आने से बेलौर गांव निवासी 81 वर्षीय तसरूद्दीन मियां और समरुद्दीन मिया की 47 वर्षीय पत्नी नासबुन बीबी की मौके पर ही मौत हो गई.. जबकि घायल दो उसी गांव के मोहम्मद हुसैन और रेशमा खातून है, जिन्हें पीएचसी पानापुर में इलाज के बाद गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल (Chhapra Sadar Hospital) रेफर कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया.घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने से शनिवार की सुबह में सतजोरा-लखनपुर मुख्य पथ पर बेलौर गांव के पास आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. जिससे आवागमन बाधित हो गई और गाड़ियों की कतार लग गई. इधर घटना की सूचना मिलते ही पानापुर सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग समझने को तैयार नहीं थे. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया तब जाकर सड़क से जाम हटा और आवागमन पूर्ण रूप से बहाल हो सका.
यह भी पढ़ें: छपरा में दो बाइक की आमने सामने की टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत