ETV Bharat / city

रामनवमी को लेकर सारण पुलिस अलर्ट, SP बोले- 'किसी भी स्थिति में नहीं बिगड़ने दिया जाएगा सांप्रदायिक सौहार्द' - etv bharat

सारण में रामनवमी को लेकर फ्लैग मार्च (Flag March in Saran for Ramnavami) निकाला गया. पुलिस प्रशासन ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. सारण एसपी संतोष कुमार कहा कि किसी भी स्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

सारण में रामनवमी को लेकर फ्लैग मार्च
सारण में रामनवमी को लेकर फ्लैग मार्च
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 3:43 PM IST

सारण: रामनवमी को लेकर सारण पुलिस चौकस (Police alert for Ram Navami in Saran) है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बराबर कार्रवाई कर रही है. रामनवमी को देखते हुए सारण पुलिस ने छपरा शहर के विभिन्न मोहल्लों और इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न भागों से निकाला गया. जिला और पुलिस प्रशासन के द्वारा रामनवमी की सुरक्षा को देखते हुए विशेष रूप से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें- चैती छठ और रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, 20 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती



सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील: इसके अलावा सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष रूप से पुलिस गश्त की जा रही है. लाउड स्पीकर के माध्यम से स्थानीय जनता को लगातार सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है. किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने की मनाही है. दोपहिया वाहनों पर विशेष रूप से निगरानी की जा रही है. वहीं, जिला प्रशासन ने डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है.

रामनवमी शोभा यात्रा के लिए पुख्ता बंदोबस्त: साथ ही ऐसा भाषण या ऐसा गीत भी बजाने पर प्रतिबंध है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो. वहीं, छपरा में रामनवमी शोभा यात्रा (Ramnavami Shobha Yatra in Chapra) के लिए भी रूट निर्धारित किया गया है और सारण के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया है. इसके साथ ही धारा 107 के तहत दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) कहा कि किसी भी स्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पटना में नवरात्रि और रामनवमी से पहले पुलिस अलर्ट, कई इलाकों में किया फ्लैग मार्च

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: रामनवमी को लेकर सारण पुलिस चौकस (Police alert for Ram Navami in Saran) है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बराबर कार्रवाई कर रही है. रामनवमी को देखते हुए सारण पुलिस ने छपरा शहर के विभिन्न मोहल्लों और इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न भागों से निकाला गया. जिला और पुलिस प्रशासन के द्वारा रामनवमी की सुरक्षा को देखते हुए विशेष रूप से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें- चैती छठ और रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, 20 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती



सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील: इसके अलावा सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष रूप से पुलिस गश्त की जा रही है. लाउड स्पीकर के माध्यम से स्थानीय जनता को लगातार सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है. किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने की मनाही है. दोपहिया वाहनों पर विशेष रूप से निगरानी की जा रही है. वहीं, जिला प्रशासन ने डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है.

रामनवमी शोभा यात्रा के लिए पुख्ता बंदोबस्त: साथ ही ऐसा भाषण या ऐसा गीत भी बजाने पर प्रतिबंध है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो. वहीं, छपरा में रामनवमी शोभा यात्रा (Ramnavami Shobha Yatra in Chapra) के लिए भी रूट निर्धारित किया गया है और सारण के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थाना अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया है. इसके साथ ही धारा 107 के तहत दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) कहा कि किसी भी स्थिति में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पटना में नवरात्रि और रामनवमी से पहले पुलिस अलर्ट, कई इलाकों में किया फ्लैग मार्च

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.