ETV Bharat / city

MLC चुनाव को लेकर छपरा में NDA की बैठक, MP सिग्रीवाल बोले- 'गठबंधन प्रत्याशी की जीत निश्चित'

बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर छपरा में एनडीए की बैठक हुई. इस दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और बीजेपी नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने एनडीए प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में एनडीए की बैठक
छपरा में एनडीए की बैठक
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 9:19 PM IST

सारण: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर छपरा में एनडीए की बैठक (NDA meeting in Chapra) का आयोजन किया गया. जिसमें सभी जिला अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और बीजेपी नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने भाग लिया. इस दौरान महाराजगंज सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पंच सदस्यों तक को बात कहने का हक दे दिया है. साथ ही उन्होंने चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया.

ये भी पढ़ें- बिहार एमएलसी चुनावः एनडीए ने की छपरा उम्मीदवार की घोषणा, इस बार धर्मेंद्र कुमार सिंह को मिला मौका

पूर्व MLC का काटा टिकटः सभी बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने इस बात की उम्मीद जताई कि वे एनडीए समर्थक प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को विधान परिषद में प्रथम वरीयता का मत देकर विधान परिषद भेजेंगे. गौरतलब है कि इस बार बीजेपी ने निवर्तमान एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय का टिकट काटकर उनकी जगह एक नए चेहरे धर्मेंद्र कुमार सिंह को मैदान में उतारा है. इससे एक तरफ निवर्तमान विधान पार्षद बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, एनडीए के समर्थक दल वीआईपी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा करके एनडीए प्रत्याशी के लिए एक मुसीबत खड़ी कर दी है.

BJP प्रत्याशी की जीत का दावा: बैठक में दोनों दलों के वरीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया और पूर्ण रूप से विश्वास व्यक्त किया कि बीजेपी प्रत्याशी की ही जीत होगी. वहीं, बीजेपी ने इसके लिए अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दी है. प्रत्येक वार्ड की पंच सरपंच से लेकर अन्य सभी जिला प्रतिनिधियों से सुबह शाम संपर्क किया जा रहा है. उनसे निरंतर मोबाइल से बीजेपी और जेडीयू के सभी नेता बात कर रहे हैं.

BJP-JDU ने तैयार की रणनीति: इस तरह से बिहार एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी और जेडीयू ने रणनीति तैयार की है. वहीं, जब इस मामले में पार्टी के वरीय नेता और महाराजगंज के सांसद से जब यह पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह हैं और धर्मेंद्र सिंह की जीत सुनिश्चित है. गौरतलब है कि एमएलसी चुनाव में सारण के 5451 जनप्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करके किसी भी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें- VIP पार्टी ने MLC चुनाव को लेकर BJP-JDU के खिलाफ जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


सारण: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर छपरा में एनडीए की बैठक (NDA meeting in Chapra) का आयोजन किया गया. जिसमें सभी जिला अध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और बीजेपी नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने भाग लिया. इस दौरान महाराजगंज सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पंच सदस्यों तक को बात कहने का हक दे दिया है. साथ ही उन्होंने चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत का दावा किया.

ये भी पढ़ें- बिहार एमएलसी चुनावः एनडीए ने की छपरा उम्मीदवार की घोषणा, इस बार धर्मेंद्र कुमार सिंह को मिला मौका

पूर्व MLC का काटा टिकटः सभी बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने इस बात की उम्मीद जताई कि वे एनडीए समर्थक प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को विधान परिषद में प्रथम वरीयता का मत देकर विधान परिषद भेजेंगे. गौरतलब है कि इस बार बीजेपी ने निवर्तमान एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय का टिकट काटकर उनकी जगह एक नए चेहरे धर्मेंद्र कुमार सिंह को मैदान में उतारा है. इससे एक तरफ निवर्तमान विधान पार्षद बागी होकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, एनडीए के समर्थक दल वीआईपी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा करके एनडीए प्रत्याशी के लिए एक मुसीबत खड़ी कर दी है.

BJP प्रत्याशी की जीत का दावा: बैठक में दोनों दलों के वरीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया और पूर्ण रूप से विश्वास व्यक्त किया कि बीजेपी प्रत्याशी की ही जीत होगी. वहीं, बीजेपी ने इसके लिए अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दी है. प्रत्येक वार्ड की पंच सरपंच से लेकर अन्य सभी जिला प्रतिनिधियों से सुबह शाम संपर्क किया जा रहा है. उनसे निरंतर मोबाइल से बीजेपी और जेडीयू के सभी नेता बात कर रहे हैं.

BJP-JDU ने तैयार की रणनीति: इस तरह से बिहार एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी और जेडीयू ने रणनीति तैयार की है. वहीं, जब इस मामले में पार्टी के वरीय नेता और महाराजगंज के सांसद से जब यह पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह हैं और धर्मेंद्र सिंह की जीत सुनिश्चित है. गौरतलब है कि एमएलसी चुनाव में सारण के 5451 जनप्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करके किसी भी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें- VIP पार्टी ने MLC चुनाव को लेकर BJP-JDU के खिलाफ जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.