छपरा: बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बिना पुलिस के भय के लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो जिले में करीब आधा दर्जन लोग चाकू बाजी की घटना के शिकार हुये हैं. ताजा मामला छपरा कचहरी स्थित पुल के पास की है. जहां बदमाशों ने रेल कर्मी पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में रेलवे के कर्मचारी जख्मी हो गया.
ये भी पढ़ें:मौसेरे भाई के प्यार में पागल पत्नी को मंजूर न था पति का साथ, खुद दिया चाकू, कहा- रेत दो गला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छपरा कचहरी स्टेशन पर काम करने वाले रेल कर्मी गजानन राय ट्रेन की सेटिंग करा कर लौट रहे थे. तभी छपरा कचहरी स्थित पुल के पास अपराधियों ने उन्हे रोका. जिसके बाद बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उनके जेब की तलाशी ली और नगद राशि छीनने की कोशिश की. इसका रेलवे कर्मचारी ने विरोध किया.
जिसके बाद बदमाशों ने बिना कुछ सुने उनपर हमला कर दिया. अपराधियों ने रेल कर्मी गजानन के पेट में छुरा मारने की कोशिश की लेकिन गजानन नीचे बैठ गए और चाकू उनके बाएं हाथ में लग गयी. अपराधियों से बचकर रेल कर्मी पैदल ही जीआरपी कार्यालय पहुंचे. जहां ड्यूटी पर उपस्थित जीआरपी अधिकारी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उनके जख्म का उपचार किया गया.
अंधेरा होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी. फिलहाल अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. बता दें कि छपरा कचहरी स्थित ओवर ब्रिज पर हमेशा अंधेरा पसरा रहता है. इस बारे में कई बार जिलाधिकारी से लेकर नगर आयुक्त तक को कहा गया है लेकिन इसके बाद भी पुल पर अंधेरा कायम है. जिसका फायदा उठाकर अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:मोतिहारी: पुराने विवाद में चाकू से गोदकर बढ़ई मिस्री की हत्या