छपरा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सोमवार को अपराधियों ने भेल्दी थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार में सीएसपी संचालक से पांच लाख रूपये लूटने के बाद उसकी दिनदहाड़े गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर हंगामा काटा.
हंगामे की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसपी ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तार का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
पैसे निकालकर आ रहा था सीएसपी संचालक
भेल्दी थाना क्षेत्र का पकड़ी निवासी कृष्णा राय घर के पास ही सीएसपी चलाता था. सोमवार दोपहर वह गरखा स्थित बैंक से पैसे निकाल कर पकड़ी वापस लौट रहा था. तभी प्राथमिक विद्यालय के पास पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसको गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद अपराधी 5 लाख रूपये लूटकर मौके से फरार हो गए.
गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर काटा हंगामा
उधर घटना की जानकारी होने पर परिजन और इलाके के लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जामकर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर एसपी हरकिशोर राय भेल्दी थाना और पकरी थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्हें भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. एसपी ने परिजनों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों का हंगामा शांत हुआ. वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है.