ETV Bharat / city

सारण: पत्रकार अविनाश झा की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन - etv bharat

सारण में मंगलवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान पत्रकारों ने सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार अविनाश झा उर्फ बुद्धिनाथ झा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला.

कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन
कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 10:19 PM IST

सारण: बिहार के सारण में मंगलवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन (Seminar Organize) सूचना भवन में किया गया. इस दौरान सेमिनार में मीडिया कर्मियों ने विचार व्यक्त किए. इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि ईमानदारी, पारदर्शी एवं जिम्मेदारी लेते हुए सही ढंग से कार्य करने वाले मीडिया से नहीं डरते हैं. ऐसे लोग जो गलत तरीके से गैर जिम्मेदार ढंग से अपने कार्यों को करते हैं, वे मीडिया का सामना करने से डरते हैं. इस दौरान पत्रकार अविनाश झा हत्याकांड से नाराज पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला.

ये भी पढ़ें- अविनाश झा हत्याकांड: पप्पू यादव ने की सीबीआई जांच की मांग

वहीं, आज के दौर में मीडिया कर्मियों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए जा रहे लगातार हमले पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई एवं इसका एकमात्र समाधान सभी मीडियाकर्मियों में एकजुटता को ही बताया गया. सभी खतरों के बावजूद भी पत्रकार जन सरोकारों की पत्रकारिता को जीवित रखे हुए हैं. इस गोष्ठी में जिले के तमाम पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये. राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों में काफी रोष दिखाई दिया. पत्रकारों ने मधुबनी जिलान्तर्गत बेनीपट्टी के सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार अविनाश झा उर्फ बुद्धिनाथ झा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला.

गौरतलब हैं की बीते शुक्रवार की रात अपराध कर्मियों ने पत्रकार अविनाश झा (Journalist Avinash Jha) को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया था. मृतक पत्रकार के भाई चन्द्रशेखर झा ने बेनीपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर एक निजी नर्सिंग होम संचालक को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने पत्रकार की हत्या के लिए नर्सिंग होम संचालको को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, पिछले कुछ महीनों से बिहार में पत्रकारों पर हमले, उत्पीड़न तथा हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है. उक्त घटना से समूचा पत्रकार जगत मर्माहत व दहशत में है.

ये भी पढ़ें- पत्रकार अविनाश झा मर्डर के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने निकाला प्रतिरोध मार्च, की नारेबाजी

सारण: बिहार के सारण में मंगलवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन (Seminar Organize) सूचना भवन में किया गया. इस दौरान सेमिनार में मीडिया कर्मियों ने विचार व्यक्त किए. इस दौरान सभी ने एक स्वर में कहा कि ईमानदारी, पारदर्शी एवं जिम्मेदारी लेते हुए सही ढंग से कार्य करने वाले मीडिया से नहीं डरते हैं. ऐसे लोग जो गलत तरीके से गैर जिम्मेदार ढंग से अपने कार्यों को करते हैं, वे मीडिया का सामना करने से डरते हैं. इस दौरान पत्रकार अविनाश झा हत्याकांड से नाराज पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला.

ये भी पढ़ें- अविनाश झा हत्याकांड: पप्पू यादव ने की सीबीआई जांच की मांग

वहीं, आज के दौर में मीडिया कर्मियों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा किए जा रहे लगातार हमले पर भी गहरी चिंता व्यक्त की गई एवं इसका एकमात्र समाधान सभी मीडियाकर्मियों में एकजुटता को ही बताया गया. सभी खतरों के बावजूद भी पत्रकार जन सरोकारों की पत्रकारिता को जीवित रखे हुए हैं. इस गोष्ठी में जिले के तमाम पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये. राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों में काफी रोष दिखाई दिया. पत्रकारों ने मधुबनी जिलान्तर्गत बेनीपट्टी के सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार अविनाश झा उर्फ बुद्धिनाथ झा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाला.

गौरतलब हैं की बीते शुक्रवार की रात अपराध कर्मियों ने पत्रकार अविनाश झा (Journalist Avinash Jha) को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया था. मृतक पत्रकार के भाई चन्द्रशेखर झा ने बेनीपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर एक निजी नर्सिंग होम संचालक को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने पत्रकार की हत्या के लिए नर्सिंग होम संचालको को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, पिछले कुछ महीनों से बिहार में पत्रकारों पर हमले, उत्पीड़न तथा हत्या की घटनाओं में इजाफा हुआ है. उक्त घटना से समूचा पत्रकार जगत मर्माहत व दहशत में है.

ये भी पढ़ें- पत्रकार अविनाश झा मर्डर के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति ने निकाला प्रतिरोध मार्च, की नारेबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.