सारण: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बनियापुर थाना क्षेत्र में हत्या और रंगदारी की मांग करने वाले तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. रात तीन बजे बनियापुर मेला के पास से लूटपाट की फिराक में खड़े अपराधियों को पकड़ा गया. उनके पास से बंदूक, गोली और मोटरसाइकिल भी जब्त किए गए.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
एसपी हर किशोर राय ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अपराधी शंभु राय, राजेश महतो, सचिन गिरी सभी बनियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सघन पूछताछ में इन्होंने बीते 8 जुलाई को रात में व्यवसायी से लूटपाट और उसकी हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
कई थानों में मामले दर्ज
एसपी ने बताया कि व्यवसायी शिवनाथ साह की जिस हथियार से हत्या की गई थी, वो हथियार शंभु राय से बरामद कर लिया गया है. इसकी एफएसएल से जांच कराई जाएगी.वही पुलिस ने शंभु राय के पास से हत्या में इस्तेमाल कट्टा, एक गोली और टीवीएस मोटरसाइकिल, राजेश महतो के पास से एक कट्टा, एक गोली, सचिन गिरी के पास से दो गोली बरामद की है. इन अपराधियों पर कई थानों में मामले दर्ज हैं.