ETV Bharat / city

भागलपुर: पार्टी देने गये युवक की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार

भागलपुर में सोमवार को पार्टी देने गये युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से एक कट्टा और कुछ सामान बरामद किया गया है.

bhagalpur
युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 4:11 PM IST

भागलपुर (नौगछिया): टाउन थाना अंतर्गत सोमवार की देर रात रसलपुर निवासी संतोष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. लेकिन उसका नाम बताने से बच रही है .

रविवार को खरीदी थी गाड़ी
परिवार के लोगों ने बताया कि संतोष ने रविवार को इनोवा गाड़ी खरीदी थी. उसी की पार्टी देने कुछ दोस्तों के साथ स्टैंड पर होटल में गया था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. अपराधियों ने हत्या के बाद शव को ट्रैक्टर के पीछे छिपा दिया. पूर्व में संतोष कुख्यात अपराधी बिनोद यादव की कार का ड्राइवर था.

कट्टा और कुछ सामान बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने एक कट्टा और कुछ सामान बरामद किया है. पुलिस को आशंका है कि जो कट्टा बरामद हुआ है, उसी से संतोष की हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नौगछिया अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी परविंदर भारती ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. संतोष के आपराधिक इतिहास को भी देखा जा रहा है. वैसे संतोष की हत्या में शामिल अपराधी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं परिजनों ने बताया कि कुछ वर्षों से संतोष अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा था. इसी को लेकर रसलपुर में विवाद हुआ था. जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई.

भागलपुर (नौगछिया): टाउन थाना अंतर्गत सोमवार की देर रात रसलपुर निवासी संतोष यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. लेकिन उसका नाम बताने से बच रही है .

रविवार को खरीदी थी गाड़ी
परिवार के लोगों ने बताया कि संतोष ने रविवार को इनोवा गाड़ी खरीदी थी. उसी की पार्टी देने कुछ दोस्तों के साथ स्टैंड पर होटल में गया था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. अपराधियों ने हत्या के बाद शव को ट्रैक्टर के पीछे छिपा दिया. पूर्व में संतोष कुख्यात अपराधी बिनोद यादव की कार का ड्राइवर था.

कट्टा और कुछ सामान बरामद
घटनास्थल से पुलिस ने एक कट्टा और कुछ सामान बरामद किया है. पुलिस को आशंका है कि जो कट्टा बरामद हुआ है, उसी से संतोष की हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नौगछिया अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी परविंदर भारती ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. संदिग्ध की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. संतोष के आपराधिक इतिहास को भी देखा जा रहा है. वैसे संतोष की हत्या में शामिल अपराधी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं परिजनों ने बताया कि कुछ वर्षों से संतोष अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा था. इसी को लेकर रसलपुर में विवाद हुआ था. जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.