ETV Bharat / city

भागलपुर में भीषण जाम की समस्या को दूर करने के लिए खुद सड़क पर उतरे ट्रैफिक DSP

भागलपुर में बायपास में नवगछिया से धनबाद, बांका, देवघर जाने वाली गाड़ियों के रूटों को डायवर्ट किया गया है. शहर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं.

bhagalpur
ट्रैफिक डीएसपी
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 11:38 AM IST

Updated : Dec 24, 2019, 12:15 PM IST

भागलपुर: शहर में लगातार भीषण जाम की समस्या बढ़ रही है. जाम में स्कूली बसें, सिविल कोर्ट की गाड़ियां सहित अन्य गाड़ियां फंसी रहती है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए भागलपुर ट्रैफिक डीएसपी रतन किशोर झा खुद सड़क पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गए.

बायपास में जाम की समस्या से परेशान लोग
भागलपुर में बायपास में नवगछिया से धनबाद, बांका ,देवघर जानी वाली गाड़ियों के रूटों को डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी रतन किशोर झा ने बताया कि हर रोज लोग शहर में जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. खासतौर से शहर को जोड़ने वाले विक्रमशिला और बायपास पर जाम की समस्या ज्यादा है. इन जगहों पर शायद ही किसी दिन जाम नहीं रहती होगी. यहां वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. कभी-कभी तो 4 किमी लंबे पुल को पार करने में 5-6 घंटे लग जाते हैं.

सड़क पर उतरे ट्रैफिक डीएसपी

कई कारणों से शहर में लग रहा जाम
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि विक्रमशिला पर जाम की समस्या को देखते हुए उन्होंने विक्रमशिला पुल पर सीसीटीवी लगाने की मांग की थी. इससे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच हो सकेगी और टीओपी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ वीडियोग्राफी भी रहेगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बने भवनों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं. स्कूल बसों के कारण शहर में हमेशा जाम देखने को मिलता है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन से बात की जाएगी.

bhagalpur
रतन किशोर झा, ट्रैफिक डीएसपी, भागलपुर

यह भी पढ़ें- झारखंड चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस विधायक ने जताई खुशी, कहा- बिहार विधानसभा 2020 का रास्ता तय

भागलपुर: शहर में लगातार भीषण जाम की समस्या बढ़ रही है. जाम में स्कूली बसें, सिविल कोर्ट की गाड़ियां सहित अन्य गाड़ियां फंसी रहती है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए भागलपुर ट्रैफिक डीएसपी रतन किशोर झा खुद सड़क पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गए.

बायपास में जाम की समस्या से परेशान लोग
भागलपुर में बायपास में नवगछिया से धनबाद, बांका ,देवघर जानी वाली गाड़ियों के रूटों को डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी रतन किशोर झा ने बताया कि हर रोज लोग शहर में जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. खासतौर से शहर को जोड़ने वाले विक्रमशिला और बायपास पर जाम की समस्या ज्यादा है. इन जगहों पर शायद ही किसी दिन जाम नहीं रहती होगी. यहां वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. कभी-कभी तो 4 किमी लंबे पुल को पार करने में 5-6 घंटे लग जाते हैं.

सड़क पर उतरे ट्रैफिक डीएसपी

कई कारणों से शहर में लग रहा जाम
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि विक्रमशिला पर जाम की समस्या को देखते हुए उन्होंने विक्रमशिला पुल पर सीसीटीवी लगाने की मांग की थी. इससे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच हो सकेगी और टीओपी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ वीडियोग्राफी भी रहेगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बने भवनों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं. स्कूल बसों के कारण शहर में हमेशा जाम देखने को मिलता है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन से बात की जाएगी.

bhagalpur
रतन किशोर झा, ट्रैफिक डीएसपी, भागलपुर

यह भी पढ़ें- झारखंड चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस विधायक ने जताई खुशी, कहा- बिहार विधानसभा 2020 का रास्ता तय

Intro:भागलपुर शहर में लगातार भीषण जाम की समस्या हो रही है । जाम में स्कूली बसें ,सिविल कोर्ट के गाड़ियों के साथ-साथ अन्य लोगों की गाड़ी फस जा रही है , जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । भागलपुर ट्रैफिक डीएसपी रतन किशोर झा ने इस समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए स्वयं सड़क पर उतर कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हुए हैं । वे अपने क्षेत्र में हमेशा भ्रमण चल रहा कर जाम की समस्या से लोगों को निजात दिला रहे हैं । बायपास में कई रूटों को डायवर्ट किया गया है जिससे कि किसी भी तरह से लोगों को नुकसान नहीं हो ।


Body:ट्रैफिक डीएसपी रतन किशोर झा ने बताया कि हर रोज लोग शहर में जाम की समस्या से जूझ रहे हैं । खासतौर से शहर को जोड़ने वाले विक्रमशिला और बायपास पर शायद ही कभी जाम ना लगता हो ।.यहां वाहनों की लंबी कतार लग जाती है । कभी-कभी तो 4 किलोमीटर लंबे पुल को पार करने में 5 से 6 घंटे लग जाते हैं । कारणों से कई लोगों को समय पर कहीं पहुंचना होता है तो नहीं पहुंच पाता ।.जिस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पढ़ रहा था । इसको देखते हुए हम लोगों ने विक्रमशिला पुल पर सीसीटीवी लगाने का मांग किया था । नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहनों की जांच हो सके , टीओपी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ वीडियोग्राफी भी रहे ,उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बने भवनों में पार्किंग स्थल नहीं दिए गए हैं । इस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है , उन्होंने कहा कि स्कूल बसों की वजह से जाम लगता है इस बात को लेकर स्कूल प्रबंधन से बात की जाएगी । शहर में भारी वाहनों के लिए सुबह 9:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक रहेगी । उन्होंने कहा कि बाईपास पर रोड को डायवर्ट किया गया है जो गाड़ी को नवगछिया से आने वाली और जिसे धनबाद, बांका ,देवघर की ओर जाना है उसका बायपास पर रूट डायवर्ट किया गया है ।


Conclusion:भागलपुर में जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर ली है । जिसे कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक डीएसपी ने कदम उठाया है । वे स्वयं पूरे शहर का भ्रमण कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हुए हैं ।

visual
byte - आरके झा ( ट्रैफिक डीएसपी )
Last Updated : Dec 24, 2019, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.