भागलपुर: शहर में लगातार भीषण जाम की समस्या बढ़ रही है. जाम में स्कूली बसें, सिविल कोर्ट की गाड़ियां सहित अन्य गाड़ियां फंसी रहती है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए भागलपुर ट्रैफिक डीएसपी रतन किशोर झा खुद सड़क पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लग गए.
बायपास में जाम की समस्या से परेशान लोग
भागलपुर में बायपास में नवगछिया से धनबाद, बांका ,देवघर जानी वाली गाड़ियों के रूटों को डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी रतन किशोर झा ने बताया कि हर रोज लोग शहर में जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. खासतौर से शहर को जोड़ने वाले विक्रमशिला और बायपास पर जाम की समस्या ज्यादा है. इन जगहों पर शायद ही किसी दिन जाम नहीं रहती होगी. यहां वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. कभी-कभी तो 4 किमी लंबे पुल को पार करने में 5-6 घंटे लग जाते हैं.
कई कारणों से शहर में लग रहा जाम
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि विक्रमशिला पर जाम की समस्या को देखते हुए उन्होंने विक्रमशिला पुल पर सीसीटीवी लगाने की मांग की थी. इससे नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच हो सकेगी और टीओपी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ वीडियोग्राफी भी रहेगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बने भवनों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं. स्कूल बसों के कारण शहर में हमेशा जाम देखने को मिलता है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन से बात की जाएगी.
यह भी पढ़ें- झारखंड चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस विधायक ने जताई खुशी, कहा- बिहार विधानसभा 2020 का रास्ता तय