भागलपुर: देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम (Sri krishna janmashtami 2022) है. भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में मौजूद भक्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे हैं. बिहार के भागलपुर की संचिता बासु (Bihari Girl Sanchita Basu ) ने कृष्ण-राधा अवतार में इंस्टाग्राम रील पोस्ट किया (Sanchita Basu Reel Posted On Instagram) है. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है. वीडियो में वह अपने हाथ में बांसुरी और फूलों से श्रृंगार कर रील बनाते दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: श्री देवी को टक्कर दे रही बिहार की संचिता बसु, लूट रही पूरा यूपी- बिहार
संचिता बासु का राधा कृष्ण अवतार : अपने इंस्टाग्राम पर संचिता बासु ने तीन रील पोस्ट किेए है. जिसमें से एक 'वो किसना है' गाने पर संचिता ने रील बनाया है. गाना कुछ इस तरह से है: ''वो है रंगीला छैल छबीला. वो है नट्खट वो जमुना तट. फेरे लगाये, मुरली बजाये. गोपियों के संग रास रचाए. मुरली बजैया रास रचैया. श्याम सलोना है. जो है अलबेला मदनैनोवाला. जिस की दीवानी ब्रिज की हर बाला. वो किसना है, वो किसना है. वो किसना है, वो किसना है. किसना है.''
भागलपुर की इंटरनेट सनसनी संचिता बासु : बता दें कि संचिता बासु सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं. इनके अलग-अलग एक्सप्रेशन के शॉट वीडियो आपको सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राफ, फेसबुक, ट्विटर खुलते ही दिखने लगेंगे. वहीं एक्सप्रेशन क्विन संचिता को साउथ इंडिया की फिल्मों में खूब ऑफर मिल रहे है. संचिता के वीडियों को करोड़ों लोग देखते है और लाखों लोग लाइक भी करते है. संचिता बासु की प्यारी सी स्माइल की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती है.
ये भी पढ़ें: नोटबंदी, GST, उज्जवला सब है यहां मौजूद, बस नाम पुकारिए
पहले शौक से शुरू किया था टिकटॉक : संचिता बासु बताती है कि वीडियो पोस्ट करने का सिलसिला चाइनीज ऐप टिक टॉक (Tik Tok Star Sanchita Basu) से शुरू किया. शुरुआत में सिर्फ मनोरंजन को लेकर वीडियो बनाना शुरू किया. एक ही साल में टिक टॉक पर करीब 3 मिलियन फॉलोवर्स हो गये. फिर टिक टॉक बैन हो गया, जिसके बाद थोड़ी मायूसी हुई. उसके बाद स्नैक ऐप पर वीडियो बनाना शुरू किया, जहां मुझे काफी पसंद किया गया. इंस्टाग्राम पर मेरे फॉलोवर्स की संख्या 100K से ज्यादा हो गई.
''चाइनीज ऐप भी स्नैक बंद हो गया. जिसके बाद इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डालना शुरू किया, मुझे काफी फेम मिला. फिलहाल इंस्टाग्राम मेरे में फॉलोवर्स की संख्या 100K हो गए है. मुझे साउथ फिल्म और एल्बम के ऑफर मिले हैं. यहां तक के सफर में परिवार का काफी सहयोग रहा है. पढ़ाई और फिल्म और एल्बम की शूटिंग साथ-साथ करनी है.'' - संचिता बासु, भागलपुर
श्रीदेवी को टक्कर दे रही संचिता: बता दें कि संचिता बासु की मां वीणा राय नेशनल एथलीट रह चुकी हैं. वह अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थी. पिता शैलेन्द्र कुमार बिजनेसमैन हैं. भागलपुर के तिलकामांझी मोहल्ले में बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके माता-पिता ने घर बनाया था, जबकि पैतृक घर सहरसा जिले के सलखुआ और ननिहाल खगड़िया जिले के अलौली में है. लोग बताते है कि एक्सप्रेशन क्विन संचिता बासु की अदा कुछ-कुछ बालीवुड की मशहूर अदाकारा रही श्री देवी से मिलती जुलती है.
ये भी पढ़ें: पटना की रिया में गजब का टैलेंट: आंखों पर पट्टी बांध पढ़ लेती है किताबें, बता देती है कपड़ों के रंग