भागलपुर: मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बिहार के युवाओं को रोजगार मेले में नौकरी देगा. इंस्टीट्यूट के रोजगार मेला प्रभारी मोहम्मद इकबाल ने बताया की 8 फरवरी को मेरठ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी जिले में रोजगार मेले का आयोजन करेगी, जिसमें देश विदेश की कई बड़ी कंपनियां पहुंच रही है. लगभग 3 हजार 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार की संभावना है. राष्ट्रीय स्तर के इस रोजगार मेले का आयोजन सेवा नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश श्रम और रोजगार मंत्रालय उत्तर प्रदेश एवं नेशनल करियर सर्विस भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है.
तकनीकी तौर पर शिक्षित लोगों को ज्यादा रोजगार मिलने की संभावना
रोजगार मेला प्रभारी ने बताया कि बीटेक, आईटीआई, डिप्लोमा, एमबीए डिग्री धारकों को रोजगार मिलने की ज्यादा संभावना है. इस रोजगार मेले में 90 से अधिक नेशनल और मल्टीनेशनल नामचीन कंपनियां शामिल होंगी. इसमें ऐसे लोग जिनके पास बीटेक आईटीआई डिप्लोमा स्नातक स्नातकोत्तर की डिग्री है, वे शामिल हो सकते हैं. इस मेले में प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क है.
'ज्यादा से ज्यादा लोग इस रोजगार मेले में हिस्सा लें'
मोहम्मद इकबाल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस रोजगार मेले में हिस्सा लें और अच्छे मौके का लाभ उठाएं. इस मौके पर मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की तरफ से मीडिया प्रभारी अजय चौधरी एवं शुभम चौरसिया भी शामिल थे.